21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालजयी पुस्तकों का करें दीदार

रांची: नवसृजन साहित्य व एनआइबीएम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय पुस्तक मेले की शुरुआत हुई. वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक मैदान में लगे उक्त पुस्तक मेले का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. मौके पर सीपी सिंह ने कहा कि पुस्तक मेला केवल मेला नहीं होता है. वह ज्ञानार्जन के लिहाज […]

रांची: नवसृजन साहित्य व एनआइबीएम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय पुस्तक मेले की शुरुआत हुई. वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक मैदान में लगे उक्त पुस्तक मेले का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. मौके पर सीपी सिंह ने कहा कि पुस्तक मेला केवल मेला नहीं होता है. वह ज्ञानार्जन के लिहाज से बेहतरीन जगह होता है. जिस प्रकार भोजन हमारे लिए आवश्यक है, उसी प्रकार किताब को भी स्वीकार करना चाहिए. वहीं रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने कहा कि किताबें जीवन में बहुत उपयोगी होती हैं. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा व एनआइबीएम के निदेशक एमके गुप्ता सहित कई साहित्य प्रेमी मौजूद थे.
30 जनवरी तक चलेगा मेला : राष्ट्रीय पुस्तक मेला 30 जनवरी तक चलेगा. मेले में प्रवेश सुबह 11 बजे से शाम नौ बजे तक होगा. प्रवेश शुल्क पांच रुपये रखा गया है. आठवीं कक्षा तक के छात्र मेले में नि:शुल्क प्रवेश पा सकते हैं.
ये प्रकाशक ले रहे हैं हिस्सा: पुस्तक मेले में कमल प्रकाशन, राधाकृष्ण प्रकाशन, राजपाल प्रकाशन, साहित्य भंडार, राज पॉकेट बुक, पुस्तक महल, वाणी प्रकाशन, अंजना बुक्स, अलका बुक्स, सम्यक प्रकाशन, मॉडर्न बुक्स, ओशो साहित्य समेत एक दर्जन से अधिक प्रकाशक शामिल होंगे. मेले में कवि सम्मेलन, साहित्यिक परिचर्चा, नृत्य प्रतियोगिता, लेखक से मिलिए, अंतराक्षरी प्रतियाेगिता, हेल्दी बेबी शो, समूह नृत्य व गायन प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन होगा.
संजय कुमार की किताब का विमोचन
रांची एयरपोर्ट स्थित बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट संजय कुमार की किताब ‘सफलता का शॉर्ट कट’ के तीसरे संस्करण का विमोचन पुस्तक मेले में किया गया. पुस्तक विमोचन मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया.
संजय कुमार का परिचय: संजय कुमार मूल रूप से बोकारो जिले के बेरमो-करगली के रहनेवाले हैं. इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल ढोरी से की है. इन्होंने रांची कॉलेज से स्नातक किया है. इसके बाद ये बीएसएफ में भरती हुए. संजय कारगिल युद्ध के समय राजौरी पूंछ सेक्टर में फर्स्ट लाइन में तैनात थे. वहां पाकिस्तानी फौजों से सीधा लोहा लिया. इसके बाद वे एसपीजी में शामिल होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के सुरक्षा अधिकारी रहे. संजय ने लगभग तीन वर्षों तक बाघा बॉर्डर पर परेड कमांडर के रूप में भी सेवाएं दी हैं. वर्तमान में वे रांची एयरपोर्ट पर बीएसएफ के हेलीकॉप्टर विंग की कमान संभाल रहे हैं.
आदिवासी साहित्य पर कवि गोष्ठी का आयोजन
मेला आयोजन समिति के प्रमुख आशिष रंजन ने बताया मेले में हर दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे. इसी क्रम में शनिवार को शाम तीन बजे से मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके अलावा शाम पांच बजे से आदिवासी साहित्य पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया है. मेले में एनआइबीएम के स्टॉल में नामांकन लेने पर दो हजार रुपये की छूट दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें