27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में बनेंगे 500 चेक डैम, 34078 लाख मंजूर

रांची : राज्य की भौगोलिक स्थिति व सुखाड़ की समस्या को देखते हुए छोटे-छोटे नदी-नालों पर 500 शृंखलाबद्ध चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए 34078.41 लाख रुपये (तीन सौ चालीस करोड़, अठत्तर लाख इकतालिस हजार एक सौ) की प्रशासनिक मंजूरी दे दी गयी है. इस संबंध में राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं […]

रांची : राज्य की भौगोलिक स्थिति व सुखाड़ की समस्या को देखते हुए छोटे-छोटे नदी-नालों पर 500 शृंखलाबद्ध चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए 34078.41 लाख रुपये (तीन सौ चालीस करोड़, अठत्तर लाख इकतालिस हजार एक सौ) की प्रशासनिक मंजूरी दे दी गयी है. इस संबंध में राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि इससे नदी-नालों के जल को संरक्षित रखा जा सकेगा.

साथ ही किसानों को सिंचाई सुविधा के साथ-साथ रोज व्यवहार में आने वाले जल की उपलब्धता भी तय हो सकेगी. उन्होंने बताया कि निर्माण के पूर्व स्थल का सर्वेक्षण करके जल के प्रवाह, मिट्टी के प्रकार व कमांड एरिया का आकलन किया जायेगा. इसके साथ ही चेक डैम की लंबाई, चौड़ाई, गहराई व अन्य संबंधित विषयों का भी ध्यान रखा जायेगा, ताकि भविष्य में चेक डैम का स्थायित्व प्रभावित नहीं हो सके. झारखंड जैसे राज्य के लिए चेक डैम को आवश्यक बताते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वो इन बननेवाले चेक डैम की गुणवत्ता का ध्यान रखें और अपना सुझाव भी दें.

किस जिले में कितने चेक डैम बनने हैं : लघु सिंचाई प्रक्षेत्र अंतर्गत रांची जिले में 32, खूंटी मेें आठ, पश्चिम सिंहभूम में 37, पूर्वी सिंहभूम में 15, गढ़वा में नौ, पलामू में 13, हजारीबाग में 36, कोडरमा में 10, गुमला में 65, बोकारो में 20, धनबाद में 11, लोहरदगा में 24, लातेहार में 14, सिमडेगा में 16, रामगढ़ में 12, दुमका में 37, देवघर में 27, गोड्डा में 50, गिरिडीह में 16, साहेबगंज में नौ, जामताड़ा में 10, पाकुड़ में 11, चतरा में पांच व सरायकेला में 13 शृंखलाबद्ध चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें