अनगड़ा: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को अनगड़ा व नामकुम प्रखंड के चार स्कूलों मध्य विद्यालय टाटीसिलवे, मध्य विद्यालय चिलदाग, एसएस प्लस टू हाइस्कूल चिलदाग व मॉडल स्कूल अनगड़ा का औचक निरीक्षण किया. वह पहले मध्य विद्यालय टाटीसिलवे पहुंचीं. यहां पठन-पाठन की जानकारी ली. इसके बाद मध्य विद्यालय चिलदाग में विद्यालय के बच्चों से बात की. कविता सुनाने काे कहा.
कक्षा एक व दो के बच्चे पहली बार बेंच-डेस्क पर बैठे थे. उन्होंने बच्चों से पूछा पहले कहां बैठते थे. बच्चों ने बताया कि पहले फर्श पर बैठते थे. 15 दिन पहले विद्यालय में बेंच-डेस्क पहुंचा है. बच्चे बेंच-डेस्क पर बैठ कर काफी खुश थे. मॉडल स्कूल के निरीक्षण के क्रम में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने बताया कि कमजोर निर्माण के कारण स्कूल का नवनिर्मित भवन जर्जर हो रहा है.
इसका उदघाटन सात माह पूर्व सांसद व विधायक द्वारा किया गया था. लेकिन अब तक इसे शिक्षा विभाग को हस्तांतरित नहीं किया गया है. शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि विद्यालय को जल्द से जल्द हस्तांतरित करायें. भवन निर्माण में गड़बड़ी हुई है, तो ठेकेदार पर कार्रवाई करें. शिक्षा सचिव ने बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. सभी विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु हो रहा था.