Advertisement
मेन रोड में पार्किंग के लिए अब देने होंगे हर घंटे के 30 रुपये
राजधानी के मेन रोड में गाड़ी खड़ी करना महंगा होने जा रहा है. रांची नगर निगम ने जो नयी पार्किंग पॉलिसी तैयार की है, उसके तहत मेन रोड पर पार्किंग शुल्क शहर के मल्टीप्लेक्सों की पार्किंग शुल्क से भी ज्यादा होगी. उदाहरण के तौर पर मेन रोड के ग्लिट्ज मॉल के बेसमेंट में चारपहिया वाहन […]
राजधानी के मेन रोड में गाड़ी खड़ी करना महंगा होने जा रहा है. रांची नगर निगम ने जो नयी पार्किंग पॉलिसी तैयार की है, उसके तहत मेन रोड पर पार्किंग शुल्क शहर के मल्टीप्लेक्सों की पार्किंग शुल्क से भी ज्यादा होगी. उदाहरण के तौर पर मेन रोड के ग्लिट्ज मॉल के बेसमेंट में चारपहिया वाहन को तीन घंटों के लिए पार्क करने पर 30 रुपये देने होते हैं. वहीं, निगम की नयी पार्किंग पॉलिसी में मेन रोड में पार्किंग शुल्क 30 रुपये प्रति घंटे निर्धारित की गयी है.
रांची: मेन रोड में पार्किंग स्थलों को चार श्रेणियों (ग्रीन, येलो, ऑरेंज व रेड) में बांट दिया गया है. इस व्यवस्था में मेन रोड में वाहन खड़ा करने के एवज में महानगरों की तर्ज पर प्रति घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क वसूला जायेगा. नयी पार्किंग पॉलिसी लागू करने को लेकर 19 जनवरी को नगर निगम में उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. बैठक में नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, रांची के एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, ट्रैफिक डीएसपी समेत मेन रोड क्षेत्र में पड़ने वाले सभी थानेदार भी शामिल होंगे. बैठक में नयी पार्किंग पॉलिसी लागू करने की तिथि तय की जायेगी.
साल भर से नहीं मिल रहा था ठेकेदार
राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) पर वाहन पार्किंग शुल्क बढ़ाने का फैसला 19 मार्च 2016 को ही लिया गया था. परंतु, पार्किंग ठेकेदार नहीं मिलने की वजह से फैसला अब तक लागू नहीं किया जा सका था. दरअसल, निगम ने पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए ठेकेदार की तलाश में टेंडर आमंत्रित किया था. परंतु, तीन बार टेंडर निकालने पर भी किसी कंपनी के रुचि नहीं लेने की वजह से मामला टलता जा रहा था. हालांकि, इस बार बेंगलुरु की कंपनी जी-नोस्टिक सॉल्यूशन ने टेंडर में रुचि दिखाते हुए पार्किंग का ठेका ले लिया है. पार्किंग की व्यवस्था और राशि वसूली के बदले में कंपनी रांची नगर निगम को हर महीने 11.70 लाख रुपये देगी.
ऑरेंज जोन : दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने पर हर घंटे 40 रुपये
ओवरब्रिज से लेकर बिग बाजार तक, ब्लैक बेरी शोरुम से लेकर रोस्पा टावर होते हुए जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक, रतन टॉकिज से आनंद बाजार तक डेली मार्केट के समीप से सर्जना चौक तक की सड़क के खाली स्थलों को ऑरेंज जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. यह ऐसी जगहें हैं, जहां पार्किंग के लिए कोई स्थल चिह्नित नहीं है. परंतु, व्यवसायी अपनी दुकान के समीप वाहन पार्क करने की अनुमति देते हैं. इन जगहों पर वाहन पार्क करने वाले चार पहिया वाहनों से 40 रुपये प्रति घंटा व दो पहिया वाहनों से 10 रुपये प्रति घंटा की दर निर्धारित की गयी है. एक घंटा के बाद फिर से चार पहिया वाहन को 40 रुपये व दोपहिया वाहन को 10 रुपये देने होंगे.
येलो जोन : पार्किंग में चारपहिया खड़ी करने पर वसूले जायेंगे 30 रुपये प्रति घंटे
येलो जोन में पार्किंग स्थल के लिए अलबर्ट एक्का चौक के पार्किंग स्थल व वूल हाउस के समीप के पार्किंग स्थल को चिह्नित किया गया है. यहां प्रथम घंटे चार पहिया वाहनों से 30 रुपये व दो पहिया वाहनों से 10 रुपये शुल्क लिये जायेंगे. इसके बाद हर घंटे चार पहिया वाहनों से 30 रुपये व दो पहिया वाहनों में 10 रुपये शुल्क जुड़ता चला जायेगा.
ग्रीन जाेन : यहां गाड़ी खड़ी करना सबसे सस्ता, देेने होंगे प्रति घंटे 20 रुपये
ऐसे स्थल जहां नगर निगम द्वारा पूर्व से ही पार्किंग का संचालन हो रहा है, वे ग्रीन जोन होंगे. इस जोन में दो पहिया वाहनों से पांच रुपये प्रति घंटे की दर से शुल्क लिये जायेंगे. जबकि, चार पहिया वाहनों से 20 रुपये प्रति घंटे की दर से राशि वसूली जायेगी. ग्रीन पार्किंग के लिए सैनिक मार्केट पार्किंग स्थल, मेन रोड टैक्सी स्टैंड, हनुमान मंदिर स्टैंड व दुर्गाबाड़ी गली व रांची विवि गेट के पास स्थल को चिह्नित की गयी है.
रेड जोन : यहां प्रतिबंधित होगी पार्किंग
भारत इलेक्ट्रानिक्स से वेद टेक्सटाइल तक, रिलायंस फुट प्रिंट से डेली मार्केट तक अलबर्ट एक्का चौक से शहीद चौक तक को रेड जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. रेड जोन में वाहन पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. यहां वाहन पार्क करने पर वाहनों को क्रेन से उठा लिया जायेगा. वाहन मालिकों को दंडित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement