रांची: कृषि उत्पादन बाजार समिति के मार्केटिंग सेक्रेटरी अजीत कुमार सिंह को हटा दिया गया है. बाजार समिति की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दी है. श्री सिंह के खिलाफ हाल ही में रांची चेंबर के सदस्यों के साथ-साथ कर्मियों ने भी शिकायत की थी.
श्री सिंह मार्केटिंग बोर्ड में उप निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं. मार्केटिंग बोर्ड में पदस्थापन के अतिरिक्त उनको रांची के मार्केटिंग बोर्ड के सचिव का प्रभार मिला हुआ था. कर्मियों ने शिकायत की थी कि सचिव सेवानिवृत्त कर्मी गुलाब वर्मा से अनाधिकृत रूप से काम लते हैं. श्री वर्मा 30 नवंबर 2016 को ही सेवानिवृत्त हो चुके थे.
श्री वर्मा पर स्थापना, लेखा, अनुज्ञप्ति व आवंटन संबंधी संचिका निष्पादन का आरोप भी कर्मियों ने लगाया था. वह सामान्य बैठक में हिस्सा भी लेते थे. कर्मियों का आरोप था कि टिप्पणी लिखाकर आशुतोष कुमार से हस्ताक्षर कराया जाता था. कर्मियों का आरोप था कि राजेश कुमार को सीसीटीवी ऑपरेटर के रूप में रखा गया है. श्री राजेश से अनुज्ञप्ति संबंधी कार्य लिया जाता था. कर्मियों की शिकायत मिलने के बाद प्रबंध निदेशक ने श्री सिंह को हटा दिया है. उन पर लगे आरोपों की जांच भी करायी जायेगी.