Advertisement
राज्यपाल : हौसले बुलंद रखो, सरकार मदद को तैयार
कांके/अनगड़ा/ओरमांझी: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने सोमवार को कांके, अनगड़ा व ओरमांझी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का दौरा किया. ओरमांझी में उन्होंने कहा कि लड़कियां बोझ नहीं, देश की भावी कर्णधार हैं. उन्होंने छात्राओं से कहा कि मेहनत का फल बेकार नहीं जाता. इंटर पास करने के बाद अच्छे कॉलेजों में नामांकन कराओ, सरकार मदद […]
कांके/अनगड़ा/ओरमांझी: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने सोमवार को कांके, अनगड़ा व ओरमांझी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का दौरा किया. ओरमांझी में उन्होंने कहा कि लड़कियां बोझ नहीं, देश की भावी कर्णधार हैं. उन्होंने छात्राओं से कहा कि मेहनत का फल बेकार नहीं जाता. इंटर पास करने के बाद अच्छे कॉलेजों में नामांकन कराओ, सरकार मदद करेगी. उन्होंने छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली. उनके रहने-खाने, सोने की व्यवस्था देखी. रसोई का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान कुछ बच्चियों ने राज्यपाल से सवाल किया, मैम हमलोग गरीब हैं. इंटर पास करने के बाद हमें आगे नहीं पढ़ाया जाता है. गरीबी-लाचारी के कारण हम उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती. आगे हमलाेगों का भविष्य क्या होगा. इस पर राज्यपाल ने कहा, हौसले बुलंद रखो, सरकार मदद करने के लिए तैयार है.
कांके में नया छात्रावास देखा, सुझाव दिये
कांके में राज्यपाल ने विद्यालय में लगभग एक करोड़ की लागत से बने छात्रावास को देखा व कई जानकारियां ली. कहा कि छात्रावास का डायनिंग हॉल बड़ा होना चाहिए, साथ ही टॉयलेट में टाइल्स लगे होने चाहिए. बालिकाओें के शयन कक्ष को भी ठीक करने को कहा. राज्यपाल ने विद्यालय के स्मार्ट क्लासेस की सराहना की. छात्राओं से मिल कर कहा कि मेहनत करो और लक्ष्य बना कर पढ़ाई करो. दौरे के क्रम में विधायक डॉ जीतूचरण राम, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, सीमा प्रसाद साथ थे.
अनगड़ा में राज्यपाल ने दो मैट्रिक टाॅपरों को किया सम्मानित
अनगड़ा. राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने सोमवार को जीपी हाइस्कूल खोपी सरना हेसल में मैट्रिक के स्टेट टॉपर विकास चौधरी व चतुर्थ टॉपर जय आनंद को सम्मानित किया. उक्त दोनों छात्र इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं. समारोह में राज्यपाल ने कहा कि प्रतिभा को किसी बंधन में नहीं बांधा जा सकता. प्रतिभाएं अवसर मिलते ही उड़ान भरती हैं. राज्य में किसी भी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें अवसर देने की. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने भी अपना स्कूली जीवन आर्थिक संकटों के बीच गुजारा है. लेकिन कुछ कर गुजरने का जुनून था, उसी के बदौलत यहां तक पहुंची हैं.
अपनी पहचान बनाइये और आगे बढ़िये
राज्यपाल द्रौपदी मुरमू अनगड़ा स्थित विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में छात्राओं के क्रियाकलाप से काफी प्रभावित हुईं. बच्चियों से कहा कि आप अपने व्यवहार से अपनी पहचान बनाइये. हमेशा अच्छा सोचिये और आगे बढ़िये. छात्राओं ने राज्यपाल को टुसू, पपीता सहित खुद से बनाये कई सामान भेंट किये. राज्यपाल यह जानकर प्रसन्न हुईं कि यहां छात्राओं की बनायी हुई कीटनाशक फिनायल का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों से इसे प्रोत्साहन देने के लिए कहा जायेगा. मौके पर विद्यालय की वार्डन विमला कुजूर, शिक्षिका बबीता, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, सीओ, बीडीओ, बीइइओ, सीडीपीओ, डीएसपी, थानेदार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement