28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटीकोस्टल होलीनेस चर्च का विवाद हो गया समाप्त

रांची: पेंटीकोस्टल होलीनेस पीएच चर्च का विवाद समाप्त हो गया है़ पीएच चर्च नयाटोली में सोमवार को हुए सेंट्रल इंडिया कांफ्रेंस के वार्षिक अधिवेशन में सभी विवाद सुलझा लिये गये़ यह जानकारी गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष रेव्ह माइकल जॉन ने दी़ उन्होंने बताया कि अधिवेशन में दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे़ इस दौरान बजट […]

रांची: पेंटीकोस्टल होलीनेस पीएच चर्च का विवाद समाप्त हो गया है़ पीएच चर्च नयाटोली में सोमवार को हुए सेंट्रल इंडिया कांफ्रेंस के वार्षिक अधिवेशन में सभी विवाद सुलझा लिये गये़ यह जानकारी गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष रेव्ह माइकल जॉन ने दी़ उन्होंने बताया कि अधिवेशन में दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे़ इस दौरान बजट पारित हुआ और पूरे वर्ष के क्रियाकलापों पर चर्चा हुई़.

2018 के जनवरी में हाेनेवाले गवर्निंग बाॅडी के चुनाव के दिशा-निर्देश भी जारी किये गये़ अधिववेशन में बिशप सिलास बेसरा, बिशप पीएस डाहंगा, बिशप अनिल रेव्हन, अशोक मिश्र, रेव्ह सनातन सोरेन, रेव्ह जेसन मर्की, पास्टर सन्नी डाहंगा व अन्य सदस्य मौजूद थे़ गवर्निंग बॉडी द्वारा पीएच चर्च नॉर्थ इंडिया, पीएच चर्च सेंट्रल इंडिया व पीएच ईस्टर्न इंडिया कांफ्रेंस का नियंत्रण होता है़.

क्या है मामला
विदित हो कि 12 जनवरी को पेंटीकोस्टल होलीनेस (पीएच) चर्च नामकुम में वार्षिक अधिवेशन हुआ, जिसमें असंवैधानिक कार्यों का हवाला देते हुए गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष माइकल जॉन व सदस्य अशोक मिश्रा को कार्यकारिणी समिति से हटा दिया गया़ उस बैठक में बिशप आरडी मुरमू, बिशप पीएस डाहंगा, रेव्ह सन्नी डाहंगा, रेव्ह रेजन टुडू, रेव्ह जाून मरांडी, पास्टर मार्शल अंद्रियास, पास्टर संजय बाड़ा व अन्य शामिल थे़ इसके जवाब में बाद में रेव्ह माइकल जॉन ने 14 जनवरी को पीएच चर्च नया टोली में उत्तर भारत की गवर्निंग बॉडी की बैठक बुलायी, जिसमें उन्होंने पीएच चर्च नामकुम में हुई सभा को असंवैधानिक व गैरकानूनी बताया और 16 जनवरी को नया टोली में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिवेशन होने की घोषणा की़ नया टोली में हुई उस बैठक में बिशप सिलास बेसरा, बिशप अनिल रेव्हन, रेव्ह अशोक मिश्रा, रेव्ह सनातन सोरेन, रेव्ह जेसन मर्की व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें