Advertisement
छत्तीसगढ़ जैसी कल्याणकारी और विकास योजनाएं झारखंड में भी करेंगे लागू, बोले सीएम रघुवर दास
छत्तीसगढ़ में भक्त माता कर्मा की महाआरती में शामिल हुए सीएम विकास की लंबी छलांग लगाने को तैयार है झारखंड : डॉ रमन सिंह रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रविवार को छत्तीसगढ़ स्थित राजनांदगांव स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित भक्त माता कर्मा महाआरती में शामिल हुए. […]
छत्तीसगढ़ में भक्त माता कर्मा की महाआरती में शामिल हुए सीएम
विकास की लंबी छलांग लगाने को तैयार है झारखंड : डॉ रमन सिंह
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रविवार को छत्तीसगढ़ स्थित राजनांदगांव स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित भक्त माता कर्मा महाआरती में शामिल हुए. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड विकास की लंबी छलांग लगाने को तैयार हो रहा है. झारखंड गठन के बाद 14 वर्षों तक राजनीतिक अस्थिरता के कारण झारखंड का विकास प्रभावित हुआ. पर गत दो वर्ष में रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड की तस्वीर बदल रही है. उन्होंने झारखंड के विकास में अपनी ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने विकास के नये आयाम गढ़े हैं. छत्तीसगढ़ विकास के मामले में आज देश का रोल मॉडल बन गया है. श्री दास ने छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं को झारखंड में भी लागू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समेत ग्रामीणों का जीवन स्तर उठाने के लिए चलायी जा रही योजनाएं झारखंड में भी लागू की जायेगी. झारखंड में वर्ष 2018 तक शत-प्रतिशत घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर सामाजिक पुस्तिका का विमोचन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन साहू समाज संघ के तत्वावधान में किया गया था. महाआरती में राजनांदगांव समेत आसपास के कई जिलों के लोग शामिल हुए. मौके पर सासंद अभिषेक सिंह, लखन लाल साहू समेत छत्तीसगढ़ के मंत्री व अन्य लोग उपस्थित थे.
छत्तीसगढ़ के स्पीकर से भी मिले रघुवर दास
रांची. सीएम रघुवर दास रविवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह से मिले़ इनके बीच दोनों राज्यों की सीमा के मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. फिर श्री दास पोहना में छत्तीसगढ़ के स्पीकर गौरी शंकर अग्रवाल से मिले. श्री दास निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने रायपुर गये हैं. वे सोमवार की सुबह जमशेदपुर लौटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement