Advertisement
राज्य के जांच घरों का आज से शुरू होगा मूल्यांकन
रांची. भारत सरकार, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) व इंडियन एसोसिएशन आॅफ मेडिकल माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट (आइएएमएम) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से राज्य के जांच घरों का मूल्यांकन शुरू होगा. मूल्यांकन के लिए भारत सरकार की टीम रांची आयेगी. यह जानकारी आइएएमएम के सचिव डॉ बीएल शेरवाल ने दी है. डॉ शेरवाल बताया कि […]
रांची. भारत सरकार, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) व इंडियन एसोसिएशन आॅफ मेडिकल माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट (आइएएमएम) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से राज्य के जांच घरों का मूल्यांकन शुरू होगा. मूल्यांकन के लिए भारत सरकार की टीम रांची आयेगी. यह जानकारी आइएएमएम के सचिव डॉ बीएल शेरवाल ने दी है.
डॉ शेरवाल बताया कि टीम तीनों मेडिकल कॉलेज के माइक्राेबॉयोलॉजी व पैथोलॉजी विभाग के चिकित्सकों के साथ मिल कर राज्य का भ्रमण करेगी. टीम यह जायजा लेगी कि जांच घरों की स्थिति क्या है. जांच के लिए कौन-काैन सी पद्धति का उपयोग किया जाता है.
उपकरण किस प्रकार के है. उनका कैलिब्रेशन किया जाता है या नहीं. टीम 20 जनवरी तक मूल्यांकन का कार्य करेगी. इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जायेगी. मूल्यांकन होने के बाद चिकित्सकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.
बड़े निजी जांच घरों का भी होगा मूल्यांकन : डॉ शेरवाल ने बताया कि राज्य के बड़े निजी जांच घरों का मूल्यांकन भी होगा. स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को सरकारी जांच घरों के मूल्यांकन में सहयोग करने का निर्देश दिया है. टीम में जिला मुख्यालय के चिकित्सकों के साथ तीनाें मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट व पैथोलॉजिस्ट शामिल किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement