Advertisement
बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त
जगह-जगह पर मिले खून के धब्बे सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया बंकर मोआवादियों को भारी नुकसान पहुंचने का अनुमान रांची : लातेहार के बूढ़ा पहाड़ पर तीसरे दिन भी रविवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. 13 दिसंबर को कोबरा बटालियन और पुलिस की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. शीर्ष […]
जगह-जगह पर मिले खून के धब्बे
सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया बंकर
मोआवादियों को भारी नुकसान पहुंचने का अनुमान
रांची : लातेहार के बूढ़ा पहाड़ पर तीसरे दिन भी रविवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. 13 दिसंबर को कोबरा बटालियन और पुलिस की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. शीर्ष माओवादी कमांडर व सेंट्रल कमेटी सदस्य अरविंद के दस्ते को पुलिस ने खदेड़ा था. इस दौरान माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसकी पुष्टि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान जगह-जगह पर मिले खून के धब्बे से हुई है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान बंकर भी मिला है, जो संभवतः अरविंद के रहने का स्थान था. उसे भी सुरक्षाबलों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में डेटोनेटर, आइईडी बनाने का सामान, ग्रेनेड, वायरलेस सेट, वरदी, पट्ठू, जेनरेटर, बिजली का तार, महिलाओं एवं बच्चों के कपड़े, नक्सल साहित्य और दवाइयां बरामद की हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह सफलता माओवादियों के लिए एक बहुत बड़ा झटका है.
डेटोनेटर: 465, आइईडी: 95, ग्रेनेड : 65, क्रूड बम: 12, विस्फोटक 20 किलो, सल्फर पाउडर : 17 किलो,
पोटासियम: 03 किलो, बूबी ट्रैप, नायलोन धागा : एक किलो, कॉर्डेक्स 250 मीटर, एम्यूनेशन: 116, पिट्ठू : 20, काली वरदी : 27, शहीद स्मारक 5, बैनर : 5, राशन : 200 किलो, जेनरेटर: एक, डीजल : 100 लीटर, बिजली का तार : 1300 मीटर, बल्ब : 80, बर्तन : 40 से 50 लोगों कावायरलेस सेट : 4, कैमरा फ्लैश मेकेनिज्म : एक, रेडियो : एक, सोलर प्लेट : एक, कंपास : एक, टेबल लैंप : एक , मार्टिन क्वाइल : 50 पैकेट, नक्सल साहित्य व दवाइयां.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement