21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजुमन इसलामिया का चुनाव स्थगित

रांची: अंजुमन इसलामिया का चुनाव एक माह के लिए टाल दिया गया है. वक्फ बोर्ड ने इस सिलसिले में उपायुक्त की अोर से दिये गये मंतव्य के बाद फैसला लिया गया कि जब तक वोटर लिस्ट की जांच नहीं हो जाती है, तब तक चुनाव नहीं कराया जायेगा. वक्फ बोर्ड के सीइअो निसार अहमद ने […]

रांची: अंजुमन इसलामिया का चुनाव एक माह के लिए टाल दिया गया है. वक्फ बोर्ड ने इस सिलसिले में उपायुक्त की अोर से दिये गये मंतव्य के बाद फैसला लिया गया कि जब तक वोटर लिस्ट की जांच नहीं हो जाती है, तब तक चुनाव नहीं कराया जायेगा. वक्फ बोर्ड के सीइअो निसार अहमद ने कहा कि उपायुक्त द्वारा जो प्रतिवेदन दिया गया था, उसके आलोक में चुनाव संयोजक ने जो स्पष्टीकरण दिया, उसे संतोषजनक नहीं पाया गया. इस वजह चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.
यह फैसला बोर्ड की बैठक में लिया गया. चुनाव संयोजक पुन: अंजुमन इसलामिया के संविधान की धारा 21 के तहत पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करेंगे . पूरे चुनाव प्रक्रिया के पर्यवेक्षण के लिए बोर्ड की अोर से चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें गुलाम मोइनउद्दीन, मौलाना तहजीबुल हसन, मुफ्ती मो अनवर कासमी व महबूब आलम अंसारी को रखा गया है. चुनाव संयोजक इन्हीं की देखरेख में कमेटी का गठन करेंगे. एक माह के अंदर जांच कर रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी जायेगी. इसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी.
अंजुमन चुनाव संयोजक मंडली की बैठक आज
अंजुमन चुनाव संयोजक मंडली की बैठक शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे अंजुमन इसलामिया परिसर स्थित कार्यालय में होगी. इसमें चुनाव के संबंध में चर्चा की जायेगी. उधर, चुनाव संयोजक हसीब अख्तर का कहना है कि उन्हें अब तक बोर्ड की अोर से कोई सूचना नहीं मिला है. बोर्ड की अोर पत्र मिलने के बाद उस पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सभी उम्मीदवारों काे चुनाव चिह्न बांट दिया गया है.
फैसले का स्वागत
अंजुमन इसलामिया की कार्यकारी समिति ने वक्फ बोर्ड के फैसले का स्वागत किया है. महासचिव मोख्तार अहमद ने कहा कि बोर्ड का यह सही समय पर लिया गया फैसला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें