35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी-एसपीटी एक्ट और लीज नवीकरण प्रकरण: बोले बाबूलाल- मुंडा व सरयू ने किया साहसिक काम

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा नेता अर्जुन मुंडा और सरकार में मंत्री सरयू राय ने साहसिक काम किया है़ दोनों ही सीनियर लीडर है़ं समझदार है़ं सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा किया़ सरकार को आगाह करने का काम दोनों नेता ने किया है़ वो आज जनता […]

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा नेता अर्जुन मुंडा और सरकार में मंत्री सरयू राय ने साहसिक काम किया है़ दोनों ही सीनियर लीडर है़ं समझदार है़ं सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा किया़ सरकार को आगाह करने का काम दोनों नेता ने किया है़ वो आज जनता की बात सरकार के सामने कर रहे है़ं सरकार को अब भी हठ धर्मिता छोड़नी चाहिए़ सीएनटी-एसपीटी में संशोधन वापस लेना चाहिए़.
श्री मरांडी गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि कार्यसमिति में भाजपा नेता अर्जुन मुंडा बोल रहे थे, तब तालियां बज रही थी़ मुंडा ने सरकार को साफ कहा कि यह झारखंड के हित में नहीं है़ अर्जुन मुंडा ने दूरदर्शिता दिखायी है़ श्री मरांडी ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है़ सरकार के एक मंत्री सरयू राय ने खान के लीज मामले में कहा कि उन्हें जेल नहीं जाना है़ लीज का नवीकरण हुआ, तो पूरी कैबिनेट जेल में होगी़.
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट की भी परवाह नहीं रही़ शाह ब्रदर्श के मामले में राज्य सरकार ने गलत तथ्य कोर्ट में रखे़ सरकार के लोग जानबूझ कर मामले को कमजोर किया़ शाह ब्रदर्श को मदद की गयी़ राज्य को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. सरकार भ्रष्टाचार को लेकर लंबी-लंबी बातें करती है, सरकार का दामन साफ है, तो शाह ब्रदर्श के मामले में श्वेत पत्र जारी करे़ सरकार लीज नवीकरण कर रही है, जबकि लीज का विस्तारीकरण नहीं हो सकता है़ राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं है़ खान-खदान के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है़ मौके पर विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, खालिद खलील, राजीव रंजन मिश्रा और सरोज सिंह मौजूद थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें