Advertisement
मंत्री ने सचिव को दिया कार्रवाई का निर्देश
रांची: फ्लोराइड नियंत्रण के लिए केंद्र से राज्य के चार जिलों के लिए मिली राशि के सही उपयोग नहीं होने के मामले को जल संसाधन व पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गंभीरता से लिया है. ‘प्रभात खबर’ में इस संबंध में छपी खबर पर उन्होंने पेयजल स्वच्छता सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को मामले में […]
रांची: फ्लोराइड नियंत्रण के लिए केंद्र से राज्य के चार जिलों के लिए मिली राशि के सही उपयोग नहीं होने के मामले को जल संसाधन व पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गंभीरता से लिया है. ‘प्रभात खबर’ में इस संबंध में छपी खबर पर उन्होंने पेयजल स्वच्छता सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को मामले में तत्काल संज्ञान लेने को कहा है.
मंत्री ने सचिव को कहा है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर उन पर तत्काल समुचित कार्रवाई की जाये. साथ ही केंद्र प्रायोजित योजनाओं सहित राज्य की अन्य योजनाओं को समय पर पूरा करने को भी कहा है. आखिर किस परिस्थिति में यह काम सही तरीके से नहीं हो पा रहा है, इसकी जानकारी भी मंत्री ने सचिव से मांगी है.
11 जनवरी के अंक में प्रकाशित हुई थी खबर
प्रभात खबर के 11 जनवरी के अंक में ‘कैसे होगा राज्य में फ्लोराइड पर नियंत्रण’ शीर्षक से छपी खबर में इस बात का उल्लेख है कि किस तरह राज्य के चार जिलों क्रमश: गढ़वा, पलामू, चतरा व हजारीबाग में फ्लोराइड नियंत्रण के लिए केंद्र से राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (एनपीपीसीएफ) के तहत मिली राशि का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है. इस कारण न सिर्फ केंद्रीय मदद में कटौती हो रही है, बल्कि चालू वित्त वर्ष में नौ नये जिले के लिए मदद के वास्ते भेजे गये प्रस्ताव पर भी संशय उत्पन्न हो गया है. खास कर हजारीबाग ने तो कुछ भी खर्च नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement