कैबिनेट से भी प्रस्ताव पारित हो गया कि रांची सदर अस्पताल का संचालन सरकार ही करेगी. इसी बीच बेंगलुरु में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री नारायणा हृदयालय गये. वहां उन्होंने नारायणा को सदर अस्पताल संचालन का आग्रह किया. नारायणा द्वारा हामी भरी गयी. पर जब नारायणा ने एस्टिमेट दिया तब विभाग के अधिकारी हैरान रह गये. इसके बाद फिर इस फैसले को पलटा गया है और अब अस्पताल का संचालन स्वयं करने का निर्णय लिया गया है.
Advertisement
सदर अस्पताल शुरू करने में छह करोड़ खर्च करेगी सरकार
रांची: सदर अस्पताल काे शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने छह करोड़ रुपये की स्वीकृति का प्रस्ताव भवन निर्माण निगम को भेज दिया गया है. निगम द्वारा भवन के जीर्णोद्धार और उपकरण के लिए निविदा जारी की जायेगी. विभाग द्वारा कहा गया है कि मई 2017 से अस्पताल चालू हो जायेगा. गौरतलब है कि […]
रांची: सदर अस्पताल काे शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने छह करोड़ रुपये की स्वीकृति का प्रस्ताव भवन निर्माण निगम को भेज दिया गया है. निगम द्वारा भवन के जीर्णोद्धार और उपकरण के लिए निविदा जारी की जायेगी. विभाग द्वारा कहा गया है कि मई 2017 से अस्पताल चालू हो जायेगा.
गौरतलब है कि इसके पूर्व बेंगलुरु स्थित नारायणा हृदयालय को सदर अस्पताल के संचालन का प्रस्ताव दिया गया था. सदर अस्पताल संचालन के लिए नारायणा द्वारा राज्य सरकार से 345 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. इसे सरकार ने खारिज कर दिया और सदर अस्पताल को स्वयं चलाने का फैसला किया है.
चार बार सरकार फैसला बदल चुकी है
वर्ष 2015 से लेकर अबतक रांची सदर अस्पताल को लेकर सरकार चार बार फैसला बदल चुकी है. शुरुआत में सरकार ने निजी कंपनियों को रांची सदर अस्पताल का संचालन सौंपने का निर्णय लिया था, लेकिन इसका विरोध होने लगा. इसके बाद सरकार ने खुद से ही संचालित करने का फैसला किया. यहां रिम्स के कुछ विभागों को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी. 200 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी भी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement