27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन रोकी पुलिस गाड़ी

पिठोरिया: पिठोरिया पुलिस ने शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें तौफिक खलीफा, ताहिर खलीफा, उत्तम महतो व तूफान जायसवाल शामिल हैं. चारों युवकों को जैसे ही पुलिस ने पकड़ा, इनके समर्थन में स्थानीय कई लोग उतर आये. उनका […]

पिठोरिया: पिठोरिया पुलिस ने शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें तौफिक खलीफा, ताहिर खलीफा, उत्तम महतो व तूफान जायसवाल शामिल हैं.

चारों युवकों को जैसे ही पुलिस ने पकड़ा, इनके समर्थन में स्थानीय कई लोग उतर आये. उनका कहना था कि पुलिस निदरेष लोगों को पकड़ कर जेल भेजना चाहती है. इन्हें अविलंब रिहा किया जाये. इसी मांग को लेकर ग्रामीण पिठोरिया थाना पहुंच गये. इधर, अपराह्न् करीब 1:30 बजे हिरासत में लिये गये युवकों को पुलिस ने जैसे ही जीप में बैठाया, ग्रामीणों ने जबरन गाड़ी रोक दी. वहीं पुलिस का कहना था कि दोषियों को चिह्न्ति करने के बाद ही कार्रवाई की गयी है.

इसके बाद ग्रामीण पिठोरिया थाना के समक्ष रिहाई की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. स्थिति बिगड़ने पर शांति समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों को समझाया और आश्वासन दिया कि किसी भी निदरेष युवक को पुलिस जेल नहीं भेजेगी. इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. अगली बैठक तक आरोपियों को जेल नहीं भेजा जायेगा. ज्ञात हो कि गुरुवार की रात पिठोरिया के दर्जी मुहल्ला में पानी लेने के दौरान उठे विवाद में मारपीट की घटना हुई थी. इसमें एक युवक घायल हो गया था. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को शांति समिति की बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें क्षेत्र में शांति बहाल रखने का निर्णय लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें