रांची: लाइन टैंक रोड स्थित ट्रेकर स्टैंड पर शनिवार को मारपीट और गोलीचालन की घटना से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि जीप और बाइक पर सवार कुछ युवक स्टैंड के ठेकेदार बसंत भगत को तलाशते पहुंचे, लेकिन नहीं वह नहीं मिला. तब वे लोग स्टैंड के एजेंट बिनोद बैठा से उलझ पड़े और उसे रॉड से पीट कर घायल कर दिया. फायरिंग भी की.
इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक फायरिंग करनेवाले सभी निकल भाग निकले. इस संबंध में बैठा ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें उसने गोली चलाने और मारपीट करने का आरोप नगड़ा टोली में रहनेवाले मोटू लकड़ा और उसके भाई अशोक लकड़ा, मुन्ना लकड़ा और छोटू कन्नौजिया सहित अन्य पर लगाया है.
ठेका या जमीन विवाद
इधर बसंत का कहना है कि वह मूल रूप से सिसई का रहनेवाला है. वर्तमान में वह करमटोली में रहता है. जिन्होंने स्टैंड में गोली चलायी है, उनसे पूर्व में उसका कोई विवाद नहीं हुआ था. स्टैंड का ठेका भी मार्च में होनेवाला है. लेकिन, इसे लेकर भी किसी से कोई विवाद नहीं है. पुलिस का मानना है कि गोलीबारी जमीन विवाद में हुई है.