रांची/ देवघर: रांची से रजरप्पा -राजगीर के लिए चले शुक्ला कॉलोनी, हिनू निवासी इनोवा वाहन चालक कन्हैया दत्ता (30) का शव देवघर पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित विष्णु लॉज के कमरा नंबर 102 से बरामद किया. पुलिस के अनुसार उसकी हत्या गमछा से गला दबा कर की गयी है. इस मामले में पुलिस ने होटल के तीन स्टॉफ को हिरासत में लिया है. वाहन मालिक टिंकू आजमनी, कन्हैया के भाई गोपाल दत्ता, गौतम दत्ता भी मौके पर थे.
इनोवा समेत कन्हैया को खोजते हुए देवघर पहुंचे परिजन ने पुलिस से अनुरोध किया था कि वे होटल के उस कमरे की जांच करें, जहां इनोवा से आने वाले लोग ठहरे थे. इसके बाद पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 102 की जांच की. इस क्रम में कमरे में बेड के नीचे कंबल से लपेट हुआ कन्हैया का शव बरामद किया गया. शुक्रवार को देवघर पुलिस ने रांची की इनोवा गाड़ी (जेएच 06 बी 4512) को विष्णु लॉज के सामने से बरामद किया था.
उसकी गाड़ी रांची से गया निवासी संतोष शर्मा ने बुक की थी. राजगीर के लिए दो साथियों के साथ 18 फरवरी को 11 बजे दिन में संतोष निकले थे. 20 फरवरी को आठ बजे फोन पर कन्हैया ने अपने परिजनों से बातचीत में मधुपुर जाने की बात कही थी. इसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद था. परिजनों को शंका हुई तो वे लोग कन्हैया को खोजते-खोजते देवघर तक पहुंचे.