36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियातू व आदित्यपुर में बनेगी स्मार्ट कॉलोनी

रांची. राज्य आवास बोर्ड की बैठक में मंगलवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. इसके तहत रांची के बरियातू व आदित्यपुर में दो स्मार्ट कॉलोनी बनाने का फैसला लिया गया. ये कॉलोनी सारी सुविधाओं से युक्त होंगी. बरियातू में 10 एकड़ जमीन में इस कॉलोनी को बसाया जायेगा. सात जिलों में ऐसी कॉलोनी बनाने के […]

रांची. राज्य आवास बोर्ड की बैठक में मंगलवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. इसके तहत रांची के बरियातू व आदित्यपुर में दो स्मार्ट कॉलोनी बनाने का फैसला लिया गया. ये कॉलोनी सारी सुविधाओं से युक्त होंगी. बरियातू में 10 एकड़ जमीन में इस कॉलोनी को बसाया जायेगा. सात जिलों में ऐसी कॉलोनी बनाने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है.

यहां भी आवासीय कॉलोनी बसाये जायेंगे. रामगढ़ में 27 एकड़, चाइबासा में तीन एकड़, जमशेदपुर में पांच एकड़, धनबाद में चार एकड़, हजारीबाग में 14 एकड़, बोकारो में 10 व देवघर में 17 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है.

शीघ्र ही यहां आवासीय कॉलोनी बनाने की कार्रवाई शुरू होगी. बोर्ड में संविदा पर 39 कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी. 11 पदों पर आउटसोर्सिंग किया जायेगा. बोर्ड एलआइजी व एमआइजी आवास बनायेगा. हरमू सहित अन्य इलाकों में आवास बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बोर्ड में प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट का गठन कर लिया गया है. अब बेहतर कंसल्टेंट नियुक्त किया जा सकेगा. रांची के सांगा में 100 एकड़ जमीन लेने की प्रक्रिया की जा रही है. इसमें 50 एकड़ रैयती व 50 एकड़ सरकारी जमीन है. बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष सह विधायक जानकी प्रसाद यादव, बोर्ड के एमडी आशीष सिंघमार सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें