यहां भी आवासीय कॉलोनी बसाये जायेंगे. रामगढ़ में 27 एकड़, चाइबासा में तीन एकड़, जमशेदपुर में पांच एकड़, धनबाद में चार एकड़, हजारीबाग में 14 एकड़, बोकारो में 10 व देवघर में 17 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है.
शीघ्र ही यहां आवासीय कॉलोनी बनाने की कार्रवाई शुरू होगी. बोर्ड में संविदा पर 39 कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी. 11 पदों पर आउटसोर्सिंग किया जायेगा. बोर्ड एलआइजी व एमआइजी आवास बनायेगा. हरमू सहित अन्य इलाकों में आवास बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बोर्ड में प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट का गठन कर लिया गया है. अब बेहतर कंसल्टेंट नियुक्त किया जा सकेगा. रांची के सांगा में 100 एकड़ जमीन लेने की प्रक्रिया की जा रही है. इसमें 50 एकड़ रैयती व 50 एकड़ सरकारी जमीन है. बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष सह विधायक जानकी प्रसाद यादव, बोर्ड के एमडी आशीष सिंघमार सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे.