Advertisement
होमगार्ड के 500 जवान गिरफ्तार, रिहा
होमगार्ड के जवान आंदोलन करने के लिए मोरहाबादी में जुटे थे. पुलिस की सक्रियता की वजह से उन्हें हंगामा करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. तब कैंप जेल में ही अपनी मांगों के समर्थन में वे नारेबाजी करने लगे. रांची: होमगार्ड के 500 से अधिक जवानों ने विभिन्न मांगों को लेकर रांची के […]
होमगार्ड के जवान आंदोलन करने के लिए मोरहाबादी में जुटे थे. पुलिस की सक्रियता की वजह से उन्हें हंगामा करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. तब कैंप जेल में ही अपनी मांगों के समर्थन में वे नारेबाजी करने लगे.
रांची: होमगार्ड के 500 से अधिक जवानों ने विभिन्न मांगों को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में जेल भरो आंदोलन किया. ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार की सुबह आंदोलन की शुरुआत की गयी. जवानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आंदोलन के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसे लेकर पुलिस की तैयारी पहले से थी. मोरहाबादी मैदान में प्रवेश करनेवाले प्रत्येक मार्गों की बैरिकेडिंग की गयी थी. पुलिस ने होमगार्ड के जवानों द्वारा हंगामा करने से पहले उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया. ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के राजू तिवारी ने आंदोलन के दौरान आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. इसलिए पुलिस उसकी तलाश सोमवार की रात से ही कर रही थी.
मंगलवार की सुबह वह जैसे ही हाथ में केरोसिन तेल की बोतल लेकर आत्मदाह करने के लिए निकले, पुलिस ने उसे आइएएस क्लब के पास से गिरफ्तार कर लिया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष रवि मुखर्जी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद राजू तिवारी को सदर थाना भेजा दिया गया, वहीं अन्य लोगों को बिरसा मुंडा कैंप जेल में रखा गया.
कैंप जेल में की नारेबाजी : गिरफ्तारी के बाद बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होमगार्ड के जवानों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. होमगार्ड बहाली रोकने, पुलिस नियमावली की तरह होमगार्ड नियमावली बनाने, पुलिस की तरह समान वेतन देने की मांग की गयी. पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे.
गृह सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल : पुलिस अधिकारियों ने एसोसिएशन को गृह सचिव एसकेजी रहाटे से मिलवाने का आश्वासन दिया. तब एसोसिएशन के सदस्य वार्ता को लेकर तैयार हुए. शाम में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को लेकर गृह सचिव के पास पहुंचे. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रवि मुखर्जी, महासचिव सच्चिदानंद और प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय यादव शामिल थे. गृह सचिव ने पूरे मामले की जानकारी होमगार्ड डीजी से ली.
उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन : वार्ता समाप्त होने के बाद रवि मुखर्जी ने बताया कि होमगार्ड के जवानों की मांगों से गृह सचिव भी सहमत हैं. उन्होंने जल्द से जल्द होमगार्ड में चल रही नयी बहाली की समीक्षा कर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वार्ता के बाद रवि मुखर्जी ने होमगार्ड के जवानों के साथ बैठक कर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की. जिसके बाद पुलिस ने सभी को कैंप जेल से रिहा कर दिया. रवि मुखर्जी ने बताया कि अगर होमगार्ड के जवानों की मांगें दो मार्च तक पूरी नहीं होगी, तब रांची में चक्का जाम किया जायेगा. गृह सचिव के आश्वासन पर एसोसिएशन के सदस्यों को पूरा विश्वास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement