35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड में बनी ऑटो लेन फिर भी लग रहा जाम

रांची : जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रातू रोड न्यू मार्केट से किशोरी यादव चौक तक अलग ऑटो लेन बनायी थी. इसके बावजूद रातू रोड में लोगों को जाम से निजात नहीं मिली है. शनिवार को रातू रोड में घंटों जाम लगा रहा. इस दौरान अलग ऑटो लेन का कोई मतलब […]

रांची : जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रातू रोड न्यू मार्केट से किशोरी यादव चौक तक अलग ऑटो लेन बनायी थी. इसके बावजूद रातू रोड में लोगों को जाम से निजात नहीं मिली है. शनिवार को रातू रोड में घंटों जाम लगा रहा. इस दौरान अलग ऑटो लेन का कोई मतलब ही नहीं रह गया था. कई लोगों का कहना है कि जब तक दोनों ओर अलग ऑटो लेन नहीं बनेगी, जाम से निजात मिल पाना मुश्किल है.
गौरतलब है कि तीन दिसंबर को ट्रॉली बैरियर से अलग ऑटो लेन बनायी गयी थी. लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने प्रयास तो काफी अच्छा किया है, लेकिन उसके लिए रोड किनारे से अतिक्रमण हटाना आवश्यक है. छोटे-मोेटे होटलवालों ने अपनी दुकानें रोड तक बढ़ा दी है. इस वजह से होटल में जानेवाले ग्राहकों का वाहन पूरी तरह रोड पर आ जाता है. ऐसे में जाम लगना स्वाभाविक है. लोगों का कहना है कि किशोरी यादव चौक पर लगनेवाले सिटी बस का पड़ाव भी न्यू मार्केट के अंदर करने की व्यवस्था करनी चाहिए़
नागाबाबा खटाल के पास रोड किनारे से हटायी जा रही मिट्टी : नागाबाबा खटाल के पास रोड के दोनों किनारों से पोकलेन की मदद से मिट्टी हटा कर रोड को चौड़ा किया जा रहा है. मिट्टी हटाने का काम शनिवार रात से शुरू कर दिया गया है. ट्रैफिक डीएसपी आरपी किशोर का कहना है कि दोनों ओर से मिट्टी हट जाने के बाद रोड चौड़ा हो जायेगा और जाम से कुछ हद तक निजात मिल जायेगी. गौरतलब है कि शुक्रवार को एनएच-75 के एसडीओ प्रभात कुमार राय व डीएसपी ने रातू रोड का निरीक्षण किया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें