Advertisement
646 करोड़ रुपये मुआवजा बंटा 324 करोड़ शेष
रांची : रांची जिले के 994 लाभुकों के बीच 970 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर वितरित किये जा चुके हैं. अब भी 324 करोड़ रुपये का वितरण होना शेष है. वहीं, 191 करोड़ रुपये मुआवजे के लिए अभिलेखों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. जल्द ही यह राशि लाभुकों के बीच बांट दी जायेगी. […]
रांची : रांची जिले के 994 लाभुकों के बीच 970 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर वितरित किये जा चुके हैं. अब भी 324 करोड़ रुपये का वितरण होना शेष है. वहीं, 191 करोड़ रुपये मुआवजे के लिए अभिलेखों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. जल्द ही यह राशि लाभुकों के बीच बांट दी जायेगी.
जानकारी के अनुसार यह लाभुक वर्ष 2010-11 के हैं. यह मुआवजा कुल 33 योजनाओं के लिए अधिग्रहण की गयी भूमि के लाभुकों को दी जा रही है. इनमें रांची रिंग रोड, एयरपोर्ट वाले मामले पर भुगतान जारी है. बताया गया है कि कुछ लाभुकों को मुआवजा राशि का भुगतान इसलिए नहीं किया गया है, क्योंकि शिविर में पंचाटी, रैयत व उसके वंशज की उपस्थिति नहीं हो पाये थे.
हालांकि, पांच करोड़ रुपये कोषागार में राजस्व शीर्ष में चलान के माध्यम से जमा करा दिया गया है. बताया जाता है कि भू-राजस्व कार्यालय की ओर से राशि की भी मांग की गयी है. रांची रिंग रोड में कुल 420 लाभुकों के बीच मुआवजा वितरण का कार्य चल रहा है. वहीं, एयरपोर्ट के आसपास गांवों के 42 लाभुकों को मुआवजे का वितरण किया जा रहा है. सरकार की ओर से मुआवजा वितरण के लिए रांची जिला को 970 करोड़ रुपये दिये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement