रांची़ : अमर शहीद शेख भिखारी शहादत दिवस समारोह समिति पुंदाग रांची द्वारा रविवार को शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा है.
इस अवसर पर सुबह 10 बजे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, दोपहर दो बजे गरीबों के बीच कंबल तथा रात आठ बजे से कव्वाली का मुकाबला होगा. कव्वाली मुकाबला मुंबई के छोटे अजिम नाजा और दिल्ली की रूखसाना बानो के बीच होगा. समारोह को सफल बनाने में इम्तियाज अंसारी, एन आलम , हसीब प्रवेज, कुदुस अंसारी, मोवीन अंसारी, रेयाज अंसारी, जुल्फान अंसारी,आसिफ, खुर्शीद अंसारी, विशाल साहू आदि लगे हैं़