रांची : मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों में बिजली-पानी नहीं है, उनकी सूची सौंपे. प्रभात खबर में शुक्रवार को इससे संबंधित खबर छपने के बाद विभाग से कहा गया है कि स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र जिस गांव या स्थान पर है, उसके नाम के साथ पूरी सूची मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध करायें. इसे सीधे ऊर्जा विभाग तथा पेयजल व स्वच्छता विभाग को बिजली-पानी कनेक्शन के लिए भेज दिया जायेगा.
Advertisement
सीएम कार्यालय ने मांगी स्वास्थ्य केंद्रों की सूची
रांची : मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों में बिजली-पानी नहीं है, उनकी सूची सौंपे. प्रभात खबर में शुक्रवार को इससे संबंधित खबर छपने के बाद विभाग से कहा गया है कि स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र जिस गांव या स्थान पर है, उसके नाम के साथ […]
गौरतलब है कि राज्य भर में कुल 3957 स्वास्थ्य उप केंद्रों (एचएससी) में से करीब 3200 (80 फीसदी) केंद्रों में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं करीब 2300 (60 फीसदी) उप केंद्रों में पानी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है. वहीं 25 फीसदी उप केंद्रों तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. मूलभूत सुविधाओं की कमी अकेले स्वास्थ्य उप केंद्रों में ही नहीं है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में भी कमोबेश यही स्थिति है. राज्य भर में कुल 327 पीएचसी हैं. सरकार खुद मानती है कि इनमें से 15 फीसदी में पानी तथा 13 फीसदी में बिजली नहीं है. वहीं 15 फीसदी पीएचसी तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है.
राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों में बिजली-पानी नहीं होने का मामला
ऊर्जा तथा पेयजल व स्वच्छता विभाग को कनेक्शन के लिए भेजी जायेगी सूची
पहले हमलोग प्रस्ताव बना कर विभागों को कनेक्शन के लिए आग्रह पत्र भेजते थे. अब पूरी सूची एक साथ ऊर्जा तथा पेयजल व स्वच्छता विभाग को भेज दी जायेगी.
डॉ प्रवीण चंद्र, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement