रांची : रौणियार वैश्य कोकर कल्याण समिति का रजत जयंती अधिवेशन सह मिलन समारोह आठ जनवरी को मनाया जायेगा. लालपुर स्थित पारिजात भवन में दोपहर 12 बजे से इसका आयोजन होगा. अध्यक्ष आरएन साह, डॉ विजय राज व सचिव बीबी साहू ने बताया कि समारोह का उदघाटन उद्योगपति रतनलाल,
दूरदर्शन रायपुर के पूर्व महानिदेशक विमल चंद्र गुप्ता व उद्योगपति सुबोध गुप्ता करेंगे. समारोह में परिवार में बुजुर्गों का सम्मान, बच्चों में संस्कार की आवश्यकता, शादी में अनावश्यक खर्च आदि पर चर्चा होगी.