Advertisement
आदिवासी संघर्ष मोरचा कार्यसमिति की बैठक 22 को
रांची : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा कार्यसमिति की बैठक 22 जनवरी को नामकुम के होरहाप में होगी. इसमें सीएनटी/एसपीटी एक्ट संशोधन के खिलाफ आंदोलन की योजना पर विचार होगा. यह जानकारी मोरचा के मुख्य संयोजक डॉ करमा उरांव, संयोजक देवकुमार धान, प्रेमशाही मुंडा, दिनेश उरांव सहित अन्य ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता में दी. डॉ […]
रांची : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा कार्यसमिति की बैठक 22 जनवरी को नामकुम के होरहाप में होगी. इसमें सीएनटी/एसपीटी एक्ट संशोधन के खिलाफ आंदोलन की योजना पर विचार होगा.
यह जानकारी मोरचा के मुख्य संयोजक डॉ करमा उरांव, संयोजक देवकुमार धान, प्रेमशाही मुंडा, दिनेश उरांव सहित अन्य ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता में दी. डॉ करमा उरांव ने कहा कि छह मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर में संसद मार्च का आयोजन होगा. इसमें झारखंड से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. मार्च के दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, जनजातीय मामले के मंत्री सहित अन्य को स्मार पत्र सौंपा जायेगा, ताकि सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन का निरस्त किया जा सके. इसके अलावा 15 अौर 16 अप्रैल 2017 को मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय परंपरागत आदिवासी सामाजिक संगठनों के महापंचायत का आयोजन होगा. इसमें राज्य के 32 जनजातीय समुदाय के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement