इससे पहले डॉ मिश्रा ने रिम्स के सीटीवीएस में उपकरणों की खरीदारी के लिए हुई प्री-बिड में भाग लिया. इसमें डॉ मिश्रा के साथ रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल भी मौजूद थे. कंपनियों के प्रतिनिधियों को पावर प्वाइंट के माध्यम से निविदा की शर्तों से अवगत कराया गया. डॉ िमश्रा ने प्रतिनिधियों को स्पष्ट किया कि उपकरण की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. कंपनियां इसका विशेष ध्यान रखें. बैठक में अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, सीटीवीएस विभाग के डॉ मनोज कुमार मोहराना, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार आदि शामिल थे. इधर, बैठक के बाद डॉ आनंद कुमार मिश्रा सीटीवीएस विभाग का निरीक्षण किया. सरकार को भेजे गये चिकित्सकों व मैन पावर के प्रस्ताव व उपकरणों की सूची भी देखी.
Advertisement
रिम्स: सीटीवीएस विभाग में उपकरणों की खरीदारी के लिए हुई प्री-बिड, रिम्स में छह माह के अंदर होने लगेगी हार्ट सर्जरी
रांची: अगले छह माह में राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में हृदय रोगियों की जटिल सर्जरी होने लगेगी. इसके लिए पीजीआइ चडीगढ़ का कार्डियोथेरोसिक एंड वास्कुलर सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) विभाग रिम्स की मदद करेगा. वहां के विशेषज्ञ रिम्स में सर्जरी भी करेंगे. यह जानकारी पीजीआइ चंड़ीगढ़ से आये कार्डियक सर्जन डॉ आनंद कुमार […]
रांची: अगले छह माह में राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में हृदय रोगियों की जटिल सर्जरी होने लगेगी. इसके लिए पीजीआइ चडीगढ़ का कार्डियोथेरोसिक एंड वास्कुलर सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) विभाग रिम्स की मदद करेगा. वहां के विशेषज्ञ रिम्स में सर्जरी भी करेंगे. यह जानकारी पीजीआइ चंड़ीगढ़ से आये कार्डियक सर्जन डॉ आनंद कुमार मिश्रा ने बुधवार को को प्रभात खबर दी.
इससे पहले डॉ मिश्रा ने रिम्स के सीटीवीएस में उपकरणों की खरीदारी के लिए हुई प्री-बिड में भाग लिया. इसमें डॉ मिश्रा के साथ रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल भी मौजूद थे. कंपनियों के प्रतिनिधियों को पावर प्वाइंट के माध्यम से निविदा की शर्तों से अवगत कराया गया. डॉ िमश्रा ने प्रतिनिधियों को स्पष्ट किया कि उपकरण की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. कंपनियां इसका विशेष ध्यान रखें. बैठक में अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, सीटीवीएस विभाग के डॉ मनोज कुमार मोहराना, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार आदि शामिल थे. इधर, बैठक के बाद डॉ आनंद कुमार मिश्रा सीटीवीएस विभाग का निरीक्षण किया. सरकार को भेजे गये चिकित्सकों व मैन पावर के प्रस्ताव व उपकरणों की सूची भी देखी.
आयी हैं बड़ी कंपनियां
रिम्स के सीटीवीएस विभाग में उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आमंत्रित की गयी निविदा में देश की बड़ी कंपिनयां भी शामिल हुई हैं. इनमें मेट्रानिक, फिलिप्स, मैके, टीटीके, बीएल लाइफ साइंसेस सहित करीब 15 कंपनियां शामिल हैं. कंपनियों का चयन बाहर से आये विशेषज्ञ करेंगे.
बॉयोमेट्रिक का जूनियर डॉक्टरों ने किया विरोध
एमसीआइ द्वारा बॉयोमेट्रिक मशीन लगाने के विरोध में पीजी व एसआर चिकित्सक बुधवार को रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल से मिले. जूनियर चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाय पीने के लिए भी परिसर से बाहर जाना होगा, तो आउट करना होगा. इस पर डॉ शेरवाल ने कहा कि आप एमसीआइ से ऊपर नहीं हैं, जाे गाइड लाइन वहां से अायेगा, उसे मानना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement