Advertisement
पुलिस को आशंका, ध्यान भटकाने के लिए टीपीसी ने कराया विस्फोट
रांची: खलारी थाना क्षेत्र स्थित कांटा घर में हुए विस्फोट और फायरिंग की घटना में पुलिस को संदेह है कि टीपीसी के उग्रवादियों ने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल की जांच के बाद इस बात की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. उनके अनुसार घटना की जांच […]
रांची: खलारी थाना क्षेत्र स्थित कांटा घर में हुए विस्फोट और फायरिंग की घटना में पुलिस को संदेह है कि टीपीसी के उग्रवादियों ने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल की जांच के बाद इस बात की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. उनके अनुसार घटना की जांच के दौरान इलाके में किसी नक्सली के सक्रिय होने की जानकारी नहीं मिली है. आरंभिक जांच में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के किसी नक्सली की घटना में संलिप्तता की बात भी सामने नहीं आयी है. अधिकारी के अनुसार हाल के दिनों में रांची जिला में खलारी, ओरमांझी, मैकलुस्कीगंज सहित अन्य इलाके में टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया गया है. अभियान अभी भी जारी है.
इस कारण टीपीसी के कई उग्रवादी इलाका छोड़ कर चतरा और लातेहार की ओर चले गये हैं. खलारी में हुए विस्फोट व फायरिंग की घटना में पुलिस भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का हाथ मान कर उनके खिलाफ अभियान शुरू कर दे और टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान बंद कर दे, यही टीपीसी उग्रवादियों की मंशा हो सकती है. इसलिए घटना में उग्रवादियों की संलिप्तता पर जांच शुरू की गयी है.
उल्लेखनीय है कि गत सोमवार की देर रात बाइक से आये पांच-छह लोगों ने कांटा घर में फायरिंग के बाद विस्फोटक किया था. घटना के बाद सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवान वहां से बच कर भाग निकले थे. घटना के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने घटनास्थल से भाकपा माओवादियों के नाम पर लिखित एक परचा भी बरामद किया था. परचा हाथ से लिखा हुआ था. जिसमें कोयला उत्खनन और ट्रांसपोर्टिंग के काम से जुड़े लोगों को चेतावनी दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement