श्रीमती वर्मा को नोटबंदी के खिलाफ प्रदेश में चलने वाले अभियान को लेकर को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है़ उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान पूरे देश सहित झारखंड में कई मौत हुई, लेकिन अब तक इनको मुआवजा नहीं मिला़ सांसद ने कहा कि कोलकाता के एक बैंक में भाजपा का तीन करोड़ रुपया जमा किया गया़.
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और झारखंड के सह-प्रभारी ताराचंद भगोरा ने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना कालाधन जमा हुआ है़ मौके पर महासचिव शमशेर आलम, लाल किशोर नाथ शाहदेव, प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और जगदीश साहू मौजूद थे़.