Advertisement
दालों के घटे दाम
रांची: अरहर की दाल आमलोगों की पहुंच में आ गयी है. थोक बाजार में इसकी कीमत 82 से 85 रुपये प्रति किलो हो गयी है. वहीं, दस दिनों पहले तक इसकी कीमत 100 से 110 रुपये किलो थी. हालांकि, खुदरा बाजार में अब भी दाम ज्यादा कम नहीं हुए हैं. इसके पीछे खुदरा व्यापारियों का […]
रांची: अरहर की दाल आमलोगों की पहुंच में आ गयी है. थोक बाजार में इसकी कीमत 82 से 85 रुपये प्रति किलो हो गयी है. वहीं, दस दिनों पहले तक इसकी कीमत 100 से 110 रुपये किलो थी. हालांकि, खुदरा बाजार में अब भी दाम ज्यादा कम नहीं हुए हैं. इसके पीछे खुदरा व्यापारियों का अपना ही तर्क है.
पंडरा स्थित थोक मंडी में अरहर दाल विदेशी 60 से 62 रुपये प्रति किलो और देसी 75 से 85 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. व्यापारियों ने बताया कि पंद्रह दिनों के अंदर अरहर दाल की कीमतें 20 रुपये प्रति किलो तक गिरी हैं. होली के आसपास कीमत में अौर गिरावट की संभावना है. चूंकि इस बार अरहर की फसल बेहतर हुई है, इसलिए उम्मीद की जा रही है इसकी कीमत में अौर गिरावट आ सकती है.
सबसे सस्ता मसूर दाल
बाजार में मसूर दाल सबसे सस्ती हो गयी है. इसकी कीमत 68 से 70 रुपये प्रति किलो है. इसके दाम में 10 रुपये किलो से अधिक की कमी आयी है. वहीं मूंग दाल भी काफी सस्ती हो गयी है. यह 72 से 75 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है.
दालों के नाम व कीमत प्रति किलो खुदरा में
अरहर 82-85
मसूर 68-70
मूंग 72-75
चना दाल 116-120
उड़द दाल 98-100
चना 105-110
मटर 32 -35
काबली चना मध्यम 115-120
काबली चना उत्तम 140 -150
राजमा 88-90
मूंग गोटा 68-70
उड़द गोटा 88-90
दालों के नाम व कीमत प्रति किलो थोक में
अरहर 75-85
मसूर 55-62
मूंग 55-65
चना दाल 95-105
उड़द दाल 98-100
चना 85-95
मटर 28 -32
काबली चना मध्यम 100-11 0
काबली चना उत्तम 130-150
राजमा सफेद 80-100
राजमा लाल 70-75
मूंग गोटा 65-70
उड़द गोटा 70-80
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement