36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन क्षेत्र के विकास व सुधार पर खर्च नहीं

रांची: चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों का बजट 36 हजार 674 करोड़ है. इसके विरुद्ध विभागों ने 30 नवंबर तक 15 हजार 650 करोड़ रु खर्च किये हैं. पर कई विभागों का प्रदर्शन विकास कार्य व खर्च के मामले में बदतर है. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद व युवा मामले के विभाग […]

रांची: चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों का बजट 36 हजार 674 करोड़ है. इसके विरुद्ध विभागों ने 30 नवंबर तक 15 हजार 650 करोड़ रु खर्च किये हैं. पर कई विभागों का प्रदर्शन विकास कार्य व खर्च के मामले में बदतर है. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद व युवा मामले के विभाग के तहत पर्यटन का बजट 120 करोड़ रु है.

वहीं विभाग ने नवंबर तक सिर्फ 11.34 करोड़ रु ही खर्च किये हैं, जो कुल बजट का महज 9.45 फीसदी है. कला-संस्कृति की हालत भी लगभग यही है. कुल सौ करोड़ रुपये के इसके बजट में से 6.81 करोड़ रुपये ही खर्च किया जा सका है.

आम लोगों से सीधे जुड़े विभाग में से एक स्वास्थ्य विभाग का खर्च भी संतोषप्रद नहीं है. नवंबर तक इस विभाग ने 24.27 फीसदी (2100 करोड़ में से 510 करोड़) खर्च किया है. उसी तरह 1600 करोड़ बजट वाले कल्याण विभाग का खर्च 29.7 फीसदी तथा 3275 करोड़ बजट वाले समाज कल्याण विभाग का खर्च 37.82 फीसदी ही है. उच्च शिक्षा पर तो सिर्फ 12.7 फीसदी खर्च हुआ है. वहीं आम लोगों को घर देनेवाले आवास विभाग ने तो 50 करोड़ के बजट में से 50 लाख रुपये ही खर्च किया है. यहां 50 फीसदी से कम खर्च करनेवाले विभागों का ब्योरा दिया जा रहा है. इन सबके समक्ष चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम चार माह (दिसंबर से मार्च) तक अपने पूरे बजट के वाजिब इस्तेमाल की चुनौती है.
विभिन्न विभागों का बजट व खर्च (करोड़ में)
विभाग/उप विभाग बजट खर्च फीसदी
पशुपालन 196.36 19.45 9.9
डेयरी 312.00 70.48 22.59
मत्स्य 118.18 50.62 42.83
ऊर्जा 2249.17 845.42 37.59
खाद्य आपूर्ति 1350.00 344.08 25.49
वन व पर्यावरण 389.38 76.06 19.53
स्वास्थ्य 2100 509.72 24.27
उच्च शिक्षा 280.00 35.59 12.71
गृह व अापदा प्रबंधन 186.10 23.73 12.75
उद्योग 375.00 89.88 24.00
सूचना तकनीक 180.00 27.63 15.35
स्कूली शिक्षा व साक्षरता 4250.00 1786.54 42.04
पर्यटन 120.00 11.34 9.45
खेलकूद व कला-संस्कृति 100.00 6.81 6.81
शहरी विकास 1950.00 613.59 31.47
अावास 50.00 0.50 1.00
जल संसाधन 1837.00 758.42 41.29
कल्याण 1600.00 476.10 29.76
समाज कल्याण 3275.00 1238.54 37.82

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें