Advertisement
नववर्ष के उपलक्ष्य में शहर के होटलों व क्लबों में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन, लोगों ने की मस्ती लोगों ने एरियल डांस का लुत्फ उठाया
रांची: जिमखाना क्लब में नववर्ष का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. क्लब के सदस्यों ने एरियल डांस का लुत्फ उठाया और एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. नये साल के स्वागत के लिए क्लब परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. परिसर के सारे पेड़ को आकर्षक लाइट से सजाया गया था. […]
रांची: जिमखाना क्लब में नववर्ष का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. क्लब के सदस्यों ने एरियल डांस का लुत्फ उठाया और एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. नये साल के स्वागत के लिए क्लब परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. परिसर के सारे पेड़ को आकर्षक लाइट से सजाया गया था. पूरा परिसर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा था. दीवारों पर रंग-बिरंगी लाइटों से हैप्पी न्यू इयर लिखा गया था, जो लोगों को आकर्षित कर रहा था.
क्लब परिसर को नया लुक दिया गया था. इस बार पूरे आयोजन को माफिया का थीम दिया गया था. क्लब में लोगों ने एरियल डांस का आनंद लिया. देर रात तक डीजे नाइट में गानों के साथ लोग झूमे रहे. वहीं, वी-डीजे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. वी-डीजे में लोगों ने कलाकारों के हाथों की कलाकारी भी देखी. गाने की धुन पर परदे पर बनती विभिन्न आकृतियां लोगों को आकर्षित कर रही थीं. रशियन डांस ग्रुप की ओर से बेहतरीन कार्यक्रम पेश किये गये. कार्यक्रम के दौरान जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर गयी, लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. इसके बाद लोगों ने लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम का आयोजन प्रोग्राम इंटरटेनमेंट कमेटी की चेयरपर्सन मनीषा बुधिया की ओर से किया गया. इस आयोजन में मुकुल बुधिया, अर्चना मारू व मनीष मारू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे.
बेबी को बेस पसंद है… पर झूमे लोग
रांची. मेन रोड स्थित होटल कैपिटोल हिल में नये साल का रंगारंग स्वागत किया गया. नये साल के स्वागत को लेकर होटल में कोलकाता के डांस ग्रुप व डीजे को बुलाया गया था. यहां रात आठ बजे से नाच-गाने का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक अनवरत जारी रहा. कलाकारों ने बेबी को बेस पसंद है.., लैला मैं लैला कैसी हूं लैला.., सहित कई गीत प्रस्तुत का लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान कई प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेनेवाले कपल्स को तोहफे दिये गये. रात में घड़ी में जैसे ही 12 बजे सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर नववर्ष की शुभकामना दी. इस दौरान लोगों को इंडियन, चाइनिज, कांटिनेंटल सहित अन्य लजीज व्यंजन परोसे गये. साथ ही पंजाबी, हैदराबादी सहित अन्य लजीज व्यंजनों के लिए अलग से काउंटर बनाये गये थे.
लैला मैं लैला…
स्टेशन रोड स्थित होटल बीणा इन में रंगारंग कार्यक्रम के साथ नये साल का स्वागत किया गया़ शाम 6.30 बजे फैशन शो से शुरू हुआ. मॉडल, किड्स और मॉम ने रैंप वॉक किया़ उनमें से फेस ऑफ द इयर चुना गया़ इसके बाद कोलकाता के डीजे नाइट ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को डांस फ्लोर पर झूमने पर मजबूर कर दिया़ बॉलीवुड के कोरियोग्राफर विष्णु तिवारी ने एक हो गये हम और तुम हम्मा हम्मा.. जैसे कई गीतों पर डांस कर खूब तालियां बटोरी़ इसके बाद लोग लैला मैं लैला…, ऐसी हूं लैला… छम छम छम…, अभी तो पार्टी शुरू हुई है…जैसे गीतों पर थिरके. रात 12 बजे सभी ने साथ मिल कर केक काटा.
स्पेशल डांस फ्लोर में थिरके
रांची. नववर्ष के आगमन को लेकर होटल लैंडमार्क में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कैंडल नाइट डिनर का लोगों ने आनंद लिया. वहीं बच्चों ने मैजिक शो का मजा लिया. इसके अलावा लोगों ने स्पेशल डांस फ्लोर पर गानों की धुन पर जम कर डांस किया. कार्यक्रम देर रात तक चला. प्रबंधन की ओर से इंडियन, चाइनीज व कांटिनेंटल व्यंजनों की व्यवस्था की गयी थी. लोग डांस के साथ लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया. 12 बजते ही नववर्ष के गाने बजने लगे. लोग एक-दूसरे को नये साल की बधाई देने लगे. कार्यक्रम में बेस्ट डांसर, बेस्ट ड्रेस कपल व बेस्ट फैमिली अवार्ड भी दिये गये. इस संबंध में होटल के कौशिक गुप्ता ने बताया कि रात आठ बजे से रात 12.30 बजे तक कार्यक्रम चला. होटल प्रबंधन की ओर से पुरुष व महिला जॉकी भी बुलायी गयी थी.
नये-पुराने गीतों पर थिरके लोग
रांची. रेडिशन ब्लू के बैंक्वेट हॉल व लॉबी में नये साल के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीजे कोलकाता के सैम के नये व पुराने गीत पर लोगों ने जमकर डांस किया. लॉबी में नियोन थीम पर सजाया गया है. यहां लोगों ने डीजे, गाला डिनर, लाइव म्यूजिक, अनलिमिटेड फूड का लोगों ने आनंद लिया. यहां 75 कपल का इंट्री रखी गयी थी. कपल इंट्री 8000 रुपये और चार से 12 साल तक के बच्चों के लिए 2000 रुपये इंट्री चार्ज था. दूसरी पार्टी स्नो थीम एंड डीजे वार एट द ग्रैंड बॉल रूम में आयोजित की गयी, जिसमें 300 लोग शामिल हुए. पार्टी में सिंगल इंट्री चार्ज 3500 रुपये था. वहीं कपल इंट्री 6000 रुपये रखी गयी थी. डीजे वाले बाबू गाना बजा दे….., अच्छा चलते हैं दुआओं में याद रखना…., बेबी को बेस पसंद है….आदि गीतों पर लोगों ने जम कर डांस किया. रात 11.59 बजे से हर सेंकेंड का काउंट डाउन शुरू किया गया. जैसे ही घड़ी की सूई रात 12.00 बजे पहुंची, लोगों ने एक-दूसरे को नये साल की बधाई देना शुरू कर दिया.
देर रात तक मस्ती करते रहे लोग
कैपिटल रेसीडेंसी में 31 दिसंबर शाम 7.30 बजे रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. देर रात तक लोग कोलकाता के डीजे रितेश की धुन पर थिरकते रहे़ यहां 115 लोग नये साल का स्वागत करने पहुंचे थे़ रात नौ तक मेलांज और फ्लूड रेस्टोरेंट की सीट पूरी तरह से फूल हो चुकी थी. नीरज ने गिटार प्ले कर खूब तालियां बटोरी़ इस दौरान कपल के बीच कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया़ रात 10.30 बजे लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया. देर रात तक मौज मस्ती का दौर चलता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement