मांडर: जमीन दलालों पर कार्रवाई व धार्मिक जमीन संबंधी मामले में दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को मांडर थाना का घेराव किया. ग्रामीण कठचांचो गांव से जमीन दलालों के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में थाना के समक्ष पहुंचे व करीब 25 मिनट तक मुख्य गेट […]
मांडर: जमीन दलालों पर कार्रवाई व धार्मिक जमीन संबंधी मामले में दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को मांडर थाना का घेराव किया. ग्रामीण कठचांचो गांव से जमीन दलालों के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में थाना के समक्ष पहुंचे व करीब 25 मिनट तक मुख्य गेट को घेर कर खड़े रहे. ग्रामीणों का कहना था कि कठचांचो गांव स्थित एक भूखंड जो बकास्त भुइंहरी पहनई जमीन है, उसे जमीन दलालों द्वारा हड़पने व बेचने का प्रयास किया जा रहा है.
उक्त भूखंड पर निर्माण भी किया गया था, जिसे एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने ध्वस्त कर दिया था. जिसे लेकर थाना में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग को लेकर शिव उरांव, परमेश्वर भगत, राम विलास उरांव, कमले उरांव, सुशीला उरांव व सुका खलखो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बाद में मांडर थाना प्रभारी से मिला. उन्हें धार्मिक बकास्त भुइंहरी जमीन को हड़पने व बेचने का प्रयास करनेवाले दलालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया.