35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर के चालक व सिपाही के विवाद का मामला, ट्रैफिक सिपाही निर्दोष आज से मिलेगी ड्यूटी

रांची : रातू रोड चौक के समीप मेयर के चालक व ट्रैफिक सिपाही संजीव कुमार के बीच हुए विवाद की जांच गुरुवार को ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने की. जांच में ट्रैफिक सिपाही को निर्दोष पाया गया़ इससे संबंधित रिपोर्ट ट्रैफिक एसपी को सौंप दी गयी है़ संजीव कुमार की ड्यूटी शुक्रवार से उसी स्थान […]

रांची : रातू रोड चौक के समीप मेयर के चालक व ट्रैफिक सिपाही संजीव कुमार के बीच हुए विवाद की जांच गुरुवार को ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने की. जांच में ट्रैफिक सिपाही को निर्दोष पाया गया़ इससे संबंधित रिपोर्ट ट्रैफिक एसपी को सौंप दी गयी है़ संजीव कुमार की ड्यूटी शुक्रवार से उसी स्थान पर लगायी गयी है, जहां वह पहले तैनात थे़ डीएसपी की रिपोर्ट पर ट्रैफिक एसपी ने सहमति जता दी है़ सिपाही को निलंबन मुक्त करने की दिशा में भी कार्रवाई की जायेगी़.
जांच के दौरान घटना स्थल के समीप के स्थानीय लोगों का बयान लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मेयर का चालक सिग्नल तोड़ कर गाड़ी को आगे बढ़ा दिया था. तब सिपाही ने गाड़ी के चालक को कहा कि लौकता नहीं है का. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया है कि सिपाही की कोई गलती नहीं थी. सिपाही ने मेयर के चालक के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया. इसी आधार पर डीएसपी ने ट्रैफिक सिपाही को क्लीन चिट दे दी़.

वहीं मेयर के चालक ने अपने बयान में कहा है कि सड़क खाली थी. पहले सिपाही ने उसे पार होने का सिग्नल दिया. जब वह गाड़ी आगे बढ़ाने लगा, तब सिपाही ने दूसरी ओर खड़े वाहनों को जाने के लिए सिग्नल दे दिया. इस कारण उसे बीच में गाड़ी रोक देनी पड़ी. पहले सिपाही ने खुद गलती की और बाद में दुर्व्यवहार किया. डीएसपी ने जांच में सिपाही द्वारा चालक के साथ किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार करने से संबंधित साक्ष्य नहीं पाया है. जांच के दौरान सिपाही पर लगाये गये आरोप को गंभीर प्रवृत्ति का नहीं पाया गया है.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा करीब 11. 10 बजे कांके रोड से होते हुए हरमू रोड की ओर जा रही थी. इसी बीच चौराहे पर एक ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी रोकने का सिग्नल दिया, लेकिन मेयर के ड्राइवर ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया. इसके बाद गाड़ी को पुलिस वालों ने घेर लिया. चालक और पुलिसकर्मियों के बीच बहस होने लगी. विवाद बढ़ने के बाद मेयर भी गाड़ी से नीचे उतर आयी. तब मेयर के सामने उनका चालक पुलिस पर गाली देने का आरोप लगाने लगा. सूचना मिलने पर भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे. इसी दौरान पार हो रहे मुख्यमंत्री के काफिले को भी मेयर ने रुकवाया. मामले की शिकायत मेयर ने मुख्यमंत्री से की. मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. बाद में मुख्यमंत्री के निर्देश पर ट्रैफिक एसपी रंजन सिंह ने ट्रैफिक सिपाही संजीव कुमार को चालक के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें