रांची:नववर्ष के स्वागत के लिए राजधानी के प्रमुख गिरजाघरों ने अपने कार्यक्रम जारी किये हैं. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो राजाउलातू स्थित माइनर बसेलिका में एक जनवरी की सुबह सात बजे से नववर्ष की पहली मिस्सा चढ़ायेंगे. वहीं संत मरिया महागिरजाघर पुरुलिया रोड में नववर्ष की पहली आराधना सुबह छह बजे होगी. इसकी अगुवाई फादर थियोडोर […]
रांची:नववर्ष के स्वागत के लिए राजधानी के प्रमुख गिरजाघरों ने अपने कार्यक्रम जारी किये हैं. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो राजाउलातू स्थित माइनर बसेलिका में एक जनवरी की सुबह सात बजे से नववर्ष की पहली मिस्सा चढ़ायेंगे. वहीं संत मरिया महागिरजाघर पुरुलिया रोड में नववर्ष की पहली आराधना सुबह छह बजे होगी. इसकी अगुवाई फादर थियोडोर टोप्पो करेंगे.
जागरण मिस्सा की अगुवाई उन्हीं के द्वारा होगी, जो 31 दिसंबर की रात दस बजे शुरू होगी. संत पाॅल कैथेड्रल बहूबाजार में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि प्रभुभोज आराधना 11.30 बजे शुरू होगी, जिसमें रेव्ह निर्मल समद अगुवाई करेंगे. एक जनवरी की पहली आराधना सुबह 6.15 बजे से है, जिसमें बीबी बास्के संदेश देंगे. दूसरी आराधना दिन के 10.45 बजे से है, जिसमें बिशप जेडजे तेरोम मुख्य अनुष्ठक होंगे.
जीइएल क्राइस्ट चर्च में 31 दिसंबर को मध्य रात्रि की आराधना होगी, जिसकी अगुवाई रेव्ह अनूप जाॅली भेंगरा करेंगे. इससे पूर्व शाम चार बजे से प्रभुभोज आराधना होगी, जिसमें बिशप जाॅनसन लकड़ा संदेश देंगे. एक जनवरी की सुबह 6.30 बजे की आराधना रेव्ह एसएस मंजर की अगुवाई में होगी. वहीं 10. 30 बजे की आराधना की अगुवाई रेव्ह मनमसीह एक्का करेंगे.
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च, मेनरोड में वर्षांत की आराधना शाम 5.30 बजे से होगी. इसमें रेव्ह पैकस खेस का संदेश है. नये साल की पहली आराधना सुबह आठ बजे से है, जिसमें बिशप दुलार लकड़ा संदेश देंगे. सुबह 11.30 बजे शुरू होनेवाली दूसरी आराधना रेव्ह पैकस खेस की अगुवाई में होगी.