गौरतलब है कि 16 दिसंबर को बूटी बस्ती निवासी बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर दी गयी थी़ उसके बाद इस मामले में काफी हंगामा भी हुआ़ कई छात्र संगठन ने रांची बंद भी कराया़ हालांकि मामले में सीआइडी, स्पेशल ब्रांच की टीम भी अनुसंधान कर रही है, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को काेई पुख्ता सुराग नहीं मिला़ है. पुलिस अब भी हत्यारों की तलाश में लगी हुई है़.
Advertisement
बीटेक छात्रा हत्याकांड: पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया
रांची : बीटेक की छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार की रात भी कुछ लोगों काे हिरासत में लिया. कुछ लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कई लोगाें से पूछताछ हुई है, लेकिन कोई पुख्ता सुराग पुलिस को नहीं मिला है़ हालांकि पुलिस […]
रांची : बीटेक की छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार की रात भी कुछ लोगों काे हिरासत में लिया. कुछ लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कई लोगाें से पूछताछ हुई है, लेकिन कोई पुख्ता सुराग पुलिस को नहीं मिला है़ हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है़.
छात्रा की हत्या के आरोपियों की हो गिरफ्तारी
बीटेक की छात्रा की हत्या व अन्य मामलों को लेकर रांची विवि छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल सिटी एसपी किशोर कौशल से मिला़ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उपाध्यक्ष पूजा कुमारी ने किया़ उन्होंने बीटेक छात्रा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की़ महिला प्रतिनिधिमंडल ने जानना चाहा कि पुलिस इस मामले की जांच में कहां तक पहुंची है़ महिला कॉलेजों में सुरक्षा बढ़ाने की बात कही गयी़ सिटी एसपी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि बूटी बस्ती की बीटेक छात्रा की हत्या की गुत्थी शीघ्र सुलझेगी़ उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए रांची पुलिस द्वारा शीघ्र ही शक्ति एप चालू करने की बात कही़.
सीएम से मिला आरटीसी का प्रतिनिधिमंडल
आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने संस्था की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या करनेवालों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी को सजा दिलाने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शिक्षण संस्थान के पास से शराब व गुटका दुकानों को तत्काल हटाने, पेट्रोलिंग बढ़ाने व गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने का आग्रह किया. इस दौरान सांसद रामटहल चौधरी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement