21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी के खिलाफ कार्रवाई तेज

केंद्र सरकार ने दिया निर्देश, डीजीपी ने बनायी रणनीति पुलिस की कार्रवाई के बाद संगठन में हड़कंप रांची : चतरा, लातेहार व पलामू में सक्रिय टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. बताया जाता है कि गृह मंत्रालय के एक निर्देश के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. […]

केंद्र सरकार ने दिया निर्देश, डीजीपी ने बनायी रणनीति
पुलिस की कार्रवाई के बाद संगठन में हड़कंप
रांची : चतरा, लातेहार व पलामू में सक्रिय टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. बताया जाता है कि गृह मंत्रालय के एक निर्देश के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीजीपी डीके पांडेय ने खुद चतरा जाकर कार्रवाई की रणनीति बनायी. इसका असर दिखने लगा है. डीजीपी के लौटने के बाद टीपीसी के शीर्ष नक्सली कोहराम और आक्रमण के घर पर चतरा पुलिस की टीम ने पहली बार 19 दिसंबर की रात छापेमारी की.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई के बाद टीपीसी संगठन में हड़कंप मचा हुआ है. रांची में सबजोनल कमांडर नीरज गंझू की गिरफ्तारी, लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद हथियार की बरामदगी, सिमरिया में बलेरो गाड़ी से सात लाख रुपये की बरामदगी के अलावा भीखन गंझू की गिरफ्तारी की चर्चा से संगठन से संपर्क रखनेवाले परेशान हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले चतरा पुलिस टीपीसी के उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई न के बराबर करती थी. कुछ कार्रवाई में पुलिस अधिकारी टीपीसी को मदद भी करते थे.
हजारीबाग के डीआइजी ने बिंदु गंझू की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस अनुसंधान में बरती गयी लापरवाही को उजागर किया था.
पिपरवार थाना को मिलता है 65-70 लाख : सरकार तक पहुंची एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सीसीएल की अशोका परियोजना, पिपरवार परियोजना, पुरनाडीह परियोजना, रेलवे साइडिंग बचरा से टीपीसी के उग्रवादी लेवी वसूलते हैं. इसमें से करीब 65-70 लाख रुपये प्रति माह पिपरवार थाना को मिलता है. पिपरवार थाना द्वारा इस राशि में से पुलिस के सीनियर अफसरों तक हिस्सा पहुंचाया जाता है.
रिपोर्ट में सीनियर अफसरों और उनको हर माह दी जानेवाली राशि का भी जिक्र किया गया है. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर पिपरवार थाना के प्रभारी ने रिपोर्ट को पूरी तरह गलत बताया है और कहा है कि किसी भी तरह की वसूली में से थाना को हिस्सा मिलने की बात गलत है. वसूली की शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें