27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 सभाएं कर सरकार की उपलब्धियां बता रही भाजपा

रांची: प्रदेश भाजपा का संगठन जिले से लेकर बूथ स्तर तक फिलहाल पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. पार्टी की ओर से 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक विकास पर्व मनाया जा रहा है. इन पांच दिनों में भाजपा की ओर से जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक लगभग 500 सभाएं आयोजित की […]

रांची: प्रदेश भाजपा का संगठन जिले से लेकर बूथ स्तर तक फिलहाल पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. पार्टी की ओर से 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक विकास पर्व मनाया जा रहा है.

इन पांच दिनों में भाजपा की ओर से जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक लगभग 500 सभाएं आयोजित की जा रही है. मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष तक अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक व सभाएं कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को जानकारी दे रहे हैं. सरकार की उपलब्धियों के बारे में पंपलेट भी छपवाया गया है. इसमें पिछले दो साल में सरकार की बड़ी उपलब्धियों के साथ-साथ विभागवार सरकार की ओर से किये गये कार्यों का उल्लेख किया गया है. 25 दिसंबर को पार्टी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जायेगा.

सरकार की बड़ी उपलब्धियां, जो जनता को बतायी जा रही
दो साल में सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगे
धरती आबा एक्सप्रेस की शुरुआत. भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित रांची-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बीपीएल परिवार के बुजुर्गों को करायी जा रही है तीर्थ यात्रा
सरकार ने तय की स्थानीय नीति
पंचायत सचिवालय का गठन किया
सीएनटी-एसपीटी एक्ट का किया जा रहा सरलीकरण
रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का गठन, पढ़ाई शुरू
जेपीएससी और एसएससी की परीक्षाओं में स्थानीय भाषाओं को शामिल किया गया
योजना बनाओ अभियान के तहत पंचायत स्तर पर आम लोगों से राय लेकर राज्य का बजट बनाया गया
बजट पूर्व सभी प्रमंडलों में संगोष्ठी कर आम लोगों से राय ली गयी.बेहतर सुझाव देने वालों को सरकार ने सम्मानित किया.
कमल क्लब का गठन
इज ऑफ डुईंग बिजनेस में झारखंड तीसरे नंबर तक पहुंचा
श्रम सुधार में झारखंड लगातार दूसरी बार देश में पहले स्थान पर रहा
राज्य में हरियाली अभियान के तहत लगाये गये तीन करोड़ पौधे
पहली बार महिलाओं और कृषि के लिए अलग से बजट पेश हुआ
पुलिस बहाली में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण
असाध्य बीमारी की सूची में 85 बीमारियों को शामिल किया गया. पहले सिर्फ 17 बीमारी में ही मिलती थी सहायता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें