24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे शहर की लाइट का मेंटेनेंस करना है ब्राइट को

रांची: मेयर आशा लकड़ा का आरोप है कि शहर में स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस करनेवाली कंपनी ब्राइट न्यून स्ट्रीट लाइट पर विज्ञापन पट्ट लगाकर करोड़ों रुपये कमा रही है. इस वजह से नगर निगम को सालाना सात करोड़ का नुकसान हो रहा है. मेयर कहती हैं कि ब्राइट न्यून को केवल सोडियम वेपर लाइट के […]

रांची: मेयर आशा लकड़ा का आरोप है कि शहर में स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस करनेवाली कंपनी ब्राइट न्यून स्ट्रीट लाइट पर विज्ञापन पट्ट लगाकर करोड़ों रुपये कमा रही है. इस वजह से नगर निगम को सालाना सात करोड़ का नुकसान हो रहा है. मेयर कहती हैं कि ब्राइट न्यून को केवल सोडियम वेपर लाइट के मेंटेनेंस के लिए अगले पांच सालों का एक्सटेंशन दिया गया था. ‘प्रभात खबर’ ने पड़ताल की तो पता चला कि नगर निगम और ब्राइट न्यून के बीच जो एग्रीमेंट हुआ था, उसमें कहीं भी इसका उल्लेख नहीं है कि कंपनी केवल सोडियम वेपर लाइट का ही मरम्मत करेगी.
मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिला था एक्सटेंशन : मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में 10 अक्तूबर 2015 को हुई निगम बोर्ड की बैठक में ब्राइट न्यून को सर्वसम्मति से अगले पांच वर्षों के लिए एक्सटेंशन दिया गया था. इसके लिए तर्क दिया गया था कि कंपनी का पिछले दस वर्षों का कार्यकाल संतोषजनक रहा, इसलिए उसे एक्सटेंशन दिया जाना चाहिए. वहीं ब्राइट कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि शहर में भले ही 26 हजार स्ट्रीट लाइट हैं, लेकिन हम केवल शहर के 1100 बिजली के खंभों पर ही विज्ञापन पट्ट लगाते हैं, जो प्रमुख सड़कों पर स्थित हैं. गली-मोहल्ले के बिजली के खंभों पर कभी विज्ञापन पट्ट लगाने का ऑर्डर नहीं मिलता है.
ये लिखा है कंपनी और निगम के बीच हुए एग्रीमेंट में
बोर्ड से एक्सटेंशन मिलने के बाद 09 मई 2016 को ब्राइट कंपनी के एमडी प्रशांत लुथरा आैर नगर निगम के बीच एकरारनामा हुआ. इस एकरारनामा के मुताबिक कंपनी को रांची नगर निगम क्षेत्र की सभी स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस करना है. इसके एवज में निगम कंपनी को किसी भी तरह का भुगतान नहीं करेगा. हालांकि, कंपनी लाइट के खंभों पर (तीन बाइ चार वर्गफीट का) विज्ञापन पट्ट लगा सकती है. गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र में गली-मोहल्लों समेत प्रमुख सड़कों में 26 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट हैं. खास बात यह भी है कि एकरारनामे में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि कंपनी मुख्य सड़कों पर लगी लाइट का मेंटेनेंस नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें