कर्मचारियों का कहना है कि सरकार सभी अंचलों को कंप्यूटराइज्ड कर रही है ऑनलाइन कर रही है लेकिन, कर्मचारियों को इसका आज तक प्रशिक्षण भी नहीं हुआ. न ही कंप्यूटर का प्रशिक्षण ही दिया गया. अंचलों के 90 प्रतिशत कर्मचारियों को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है. कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे में कंप्यूटर ऑपरेटरों की भूमिका काफी बढ़ जाती है. कंप्यूटर ऑपरेटर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत से अनियमितता बरती जा रही है. इसका सारा दोषाराेपण राजस्व कर्मचारियों पर लगाया जा रहा है.
कर्मचारियों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. राजस्व कर्मचारियों को न तो लैपटॉप दिया गया न नेट की सुविधा ही दी गयी है. कर्मचारियों ने कहा कि मांगें पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. यह आंदोलन झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के बैनर तले चलाया जा रहा है. यह आंदोलन राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के महामंत्री भरत कुमार सिन्हा, शशिभूषण सिंह,संतोष उरांव, विक्रम महली, अरविंद कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह सभी अंचलों के संपर्क में रहे.