Advertisement
टाउन हॉल को गिरा कर वहां रवींद्र भवन बनायेगी सरकार, रवींद्र भवन में देखने को मिलेगी झारखंडी संस्कृति की झलक
रांची: सरकार कचहरी स्थित टाउन हॉल को तोड़ कर वहां रवींद्र भवन का निर्माण करेगी. यहां आनेवालों को इस भवन में बाहर से लेकर अंदर तक झारखंड कला एवं संस्कृति की झलक दिखायी देगी. कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने बननेवाला रवींद्र भवन दो लाख वर्गफीट में फैला होगा. इसके निर्माण पर 156 […]
रांची: सरकार कचहरी स्थित टाउन हॉल को तोड़ कर वहां रवींद्र भवन का निर्माण करेगी. यहां आनेवालों को इस भवन में बाहर से लेकर अंदर तक झारखंड कला एवं संस्कृति की झलक दिखायी देगी.
कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने बननेवाला रवींद्र भवन दो लाख वर्गफीट में फैला होगा. इसके निर्माण पर 156 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जुडको ने इसके निर्माण के लिए टेंडर भी निकाला है. इस भवन का निर्माण दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. टेंडर से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं पर मंथन के लिए 26 दिसंबर को प्री बिड मीटिंग रखी गयी है.
क्या-क्या बनेगा रवींद्र भवन में : इसके बाहरी हिस्से पर विशाल मेटेलिक पेड़ होगा, जो पूरे बिल्डिंग को कवर करेगा. यहां दो बेसमेंट बनेंगे, जहां 200 से अधिक कारों और 400 से अधिक दोपहिया वाहनों की पार्किंग होगी. भवन में 500-500 लोगों की क्षमता वाले चार कॉन्फ्रेंस हॉल बनेंगे. इसके अलावा तीन छोटे-छोटे मीटिंग हॉल और कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जायेगा. भवन में एक मल्टी परपस हॉल, गेस्ट हाउस, जिम व म्यूजिक रूम भी होगा. भवन के सामने के हिस्से में शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया जायेगा, जिसमें हैंडीक्राफ्ट और झारखंडी कला संस्कृति को दर्शाते हुए स्टॉल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement