27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेट परीक्षा में संस्कृत भाषा भी होगी शामिल

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की बैठक में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया. इसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में अब संस्कृत भाषा को भी शामिल किया जायेगा. आगामी टेट परीक्षा में इसे लागू किया जायेगा. वर्तमान में टेट में हिंदी, अंगरेजी सहित 18 स्थानीय भाषा शामिल हैं. राज्य […]

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की बैठक में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया. इसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में अब संस्कृत भाषा को भी शामिल किया जायेगा. आगामी टेट परीक्षा में इसे लागू किया जायेगा. वर्तमान में टेट में हिंदी, अंगरेजी सहित 18 स्थानीय भाषा शामिल हैं. राज्य सरकार को लिये गये निर्णयों से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा जायेगा.

बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने की. बैठक में 10 स्कूलों की मान्यता रद्द करने के निर्णय को स्वीकृति प्रदान की गयी.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, विधायक अनंत ओझा, दीपचंद कश्यप, एसके मिश्रा आदि उपस्थित थे. मैट्रिक व इंटर के परीक्षा केंद्र व मूल्यांकन केंद्र निर्धारण के लिए जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक में जैक के एक सदस्य को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया. जैक के शैक्षणिक, वित्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक को 11 माह का सेवा विस्तार देने संबंधी निर्णय लिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें