बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने की. बैठक में 10 स्कूलों की मान्यता रद्द करने के निर्णय को स्वीकृति प्रदान की गयी.
इस अवसर पर उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, विधायक अनंत ओझा, दीपचंद कश्यप, एसके मिश्रा आदि उपस्थित थे. मैट्रिक व इंटर के परीक्षा केंद्र व मूल्यांकन केंद्र निर्धारण के लिए जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक में जैक के एक सदस्य को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया. जैक के शैक्षणिक, वित्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक को 11 माह का सेवा विस्तार देने संबंधी निर्णय लिये गये.