संयुक्त सचिव के लिए कुल तीन उम्मीदवारों में एक ने नाम वापस ले लिया, इनमें बिरसा कॉलेज खूंटी से संजीत टोप्पो शामिल हैं. उप सचिव के पद के लिए कुल पांच उम्मीदवारों में पीपीके कॉलेज बुंडू के साईंनाथ मुंडा ने नाम वापस ले लिया है. इस तरह पांच पदों के लिए कुल 18 उम्मीदवार ही मैदान में रह गये हैं. चुनाव 20 दिसंबर को विवि मुख्यालय स्थित सीनेट हॉल में होगा. कॉलेजों/विभागों से चयनित उम्मीदवार मतदान करेंगे. मतगणना 21 दिसंबर को होगा, जबकि शपथ ग्रहण भी इसी दिन सीनेट हॉल के बगल में अवस्थित वॉलीबॉल स्टेडियम में होगा.
Advertisement
सात ने नाम वापस लिये, पांच पदाें के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में
रांची: रांची विवि छात्र संघ चुनाव (विवि स्तरीय) के कुल पांच पदों के लिए अब मैदान में 18 उम्मीदवार रह गये हैं. सात उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. विभिन्न पदों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर थी. अध्यक्ष पद के लिए […]
रांची: रांची विवि छात्र संघ चुनाव (विवि स्तरीय) के कुल पांच पदों के लिए अब मैदान में 18 उम्मीदवार रह गये हैं. सात उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. विभिन्न पदों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर थी. अध्यक्ष पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है.
कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए कुल चार उम्मीदवारों में दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया, इनमें मांडर कॉलेज से सुमित उरांव व पीजी विभाग से तनुज खत्री शामिल हैं. इसी प्रकार सचिव पद के लिए कुल सात उम्मीदवारों में तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया, इनमें पीपीके कॉलेज बुंडू से कुलपति मुंडा, मारवाड़ी कॉलेज से प्रकाश कुमार राम व रूचिका चौधरी शामिल हैं.
रांची विवि छात्र संघ चुनाव (विवि स्तरीय)
फाइनल सूची
अध्यक्ष
नाम कॉलेज
दीपशिखा उरांव रांची वीमेंस कॉलेज
नीरज मिंज केअो कॉलेज गुमला
पवन बड़ाइक केसीबी कॉलेज बेड़ो
रमेश टाना भगत रांची कॉलेज
संतोष उरांव रांची कॉलेज
सुभाष उरांव रांची कॉलेज
उपाध्यक्ष
नाम कॉलेज
मीनू मुंडा रांची कॉलेज
पूजा कुमारी रांची वीमेंस कॉलेज
सचिव
नाम कॉलेज
धर्मेंद्र सिंह जेएन कॉलेज धुर्वा
दिनेश कुमार मुरमू पीजी विभाग
नीतीश सिंह मारवाड़ी कॉलेज
संगीता कंडुलना बिरसा कॉलेज खूंटी
संयुक्त सचिव
नाम कॉलेज
मनोज बारला बिरसा कॉलेज खूंटी
राजकिशोर महतो राम लखन सिंह यादव कॉलेज
उप सचिव
नाम कॉलेज
अनिता टेटे बिरसा कॉलेज खूंटी
मनोज कच्छप पीजी विभाग
पूनम कच्छप केअो कॉलेज गुमला
विजय प्रकाश डोरंडा कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement