27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग व जमशेदपुर में घूस लेते दो गिरफ्तार

रांची- हजारीबाग. एसीबी ने शुक्रवार को जल-पथ प्रमंडल चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार मंडल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. वहीं, हजारीबाग में इचाक के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दस हजार घूस लेते पकड़ा. एसीबी के आइजी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि चक्रधरपुर के ठेकेदार यशवंत सिंह ने शिकायत की थी कि […]

रांची- हजारीबाग. एसीबी ने शुक्रवार को जल-पथ प्रमंडल चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार मंडल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. वहीं, हजारीबाग में इचाक के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दस हजार घूस लेते पकड़ा. एसीबी के आइजी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि चक्रधरपुर के ठेकेदार यशवंत सिंह ने शिकायत की थी कि निविदा के एग्रीमेंट पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए कार्यपालक अभियंता द्वारा तीन लाख रुपये की मांग की जा रही है.

इसी तरह हजारीबाग की दरिया पंचायत के मुखिया बसंत मेहता ने शिकायत की थी कि उनकी पंचायत में 72 डोभा का निर्माण किया जाना था. 42 डोभा के रुपये की निकासी के लिए कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रति डोभा 1200 रुपये (कुल 50 हजार रुपये) की मांग की जा रही है. प्रारंभिक जांच में दोनों शिकायतें सही पायी गयीं. जिसके बाद एसीबी के जमशेदपुर व हजारीबाग कोषांग ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर दो टीम का गठन किया.

घूस लेते ही एसीबी की टीम ने धर दबोचा : शुक्रवार की सुबह ठेकेदार यशवंत सिंह, कार्यपालक अभियंता के पास गये. यशवंत सिंह ने जैसे ही कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार मंडल को एक लाख रुपये घूस दी. एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह हजारीबाग में मुखिया बसंत महतो ने जैसे ही घूस के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दस हजार रुपयेे दिये. वैसे ही एसीबी की टीम ने कृषि पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद कार्यपालक अभियंता के हिनू स्थित आवास में छापेमारी की गयी. जहां से एसीबी की टीम को कुछ नहीं मिला है. वहीं, दूसरी ओर कृषि पदाधिकारी उमा शंकर प्रसाद के हजारीबाग के मटवारी अटल चौक के पास स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया. घर की तलाशी के दौरान करीब 1.65 लाख रुपये और अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं. डीएसपी प्राणरंजन के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने बीएओ को गिरफ्तार किया. रिश्वत के रूप में लिये गये दोनों अधिकारियों के पास से बरामद नोट नये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें