बहू शबनम ने बताया कि ठंड में देर तक कतार में खड़े रहने के कारण उसकी मौत हुई. रसीदा बैंक के सामने करीब 70 फीट लंबी लाइन में खड़ी थी. महिला की मौत के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बैंक के पास लाश को रखकर हंगामा किया.
लोगों ने मुआवजे की मांग की. आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधक चुनिंदा लोगों को राशि दे रहे हैं. हालांकि बैंक प्रबंधक मनीष कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि बैंक में ही कम राशि रहने के कारण लोगों को जरूरत से कम राशि दी जा रही है.