36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन राशि निकालने बैंक गयी वृद्धा की कतार में मौत

गोड्डा. गोड्डा में नोटबंदी के कारण मोसमात रसीदा खातून (70) की जान चली गयी. रसीदा बुधवार सुबह पांच बजे से तीन माह की बकाया पेंशन के लिए लाइन में खड़ी थी. खाते में 1800 रुपये आये थे, जिसकी निकासी के लिए स्टेट बैंक की दिग्घी शाखा गयी थी. रसीदा को करीब 11:30 बजे गश आया […]

गोड्डा. गोड्डा में नोटबंदी के कारण मोसमात रसीदा खातून (70) की जान चली गयी. रसीदा बुधवार सुबह पांच बजे से तीन माह की बकाया पेंशन के लिए लाइन में खड़ी थी. खाते में 1800 रुपये आये थे, जिसकी निकासी के लिए स्टेट बैंक की दिग्घी शाखा गयी थी. रसीदा को करीब 11:30 बजे गश आया और वह वहीं गिर गयी. कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया.

बहू शबनम ने बताया कि ठंड में देर तक कतार में खड़े रहने के कारण उसकी मौत हुई. रसीदा बैंक के सामने करीब 70 फीट लंबी लाइन में खड़ी थी. महिला की मौत के बाद आसपास के ग्रामीणों ने बैंक के पास लाश को रखकर हंगामा किया.

लोगों ने मुआवजे की मांग की. आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधक चुनिंदा लोगों को राशि दे रहे हैं. हालांकि बैंक प्रबंधक मनीष कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि बैंक में ही कम राशि रहने के कारण लोगों को जरूरत से कम राशि दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें