रांची/ पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का रेलवे क्रॉसिंग के समीप खलासी व बस में सवार एक युवक की हत्या कर दी गयी. सोमवार की देर रात एक बस के ड्राइवर ने मारुति वैन में पीछे से धक्का मार दिया. बस वैन के ऊपर चढ़ गयी, जिससे वाहन पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया. वैन में बैठे कोयल रेस्टोरेंट के मालिक बालकरण महतो व चालक बाल-बाल बचे.
घटना की जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीण जमा हो गये. उन्होंने बस के खलासी अनिल कुमार महतो (16 वर्ष) और एक अन्य युवक सुखदेव उरांव (16 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी़ घटना की जानकारी मिलते ही नगड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है. बालकरण महतो ने हत्या की नीयत से दुर्घटना को अंजाम देने का आरोप अमजद खान पर लगाया है. हालांंकि इस संबंध में थाने में कोई शिकायत या प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
जानकारी मिलने पर मुख्यालय-दो डीएसपी विजय कुमार सिंह भी पहुंचे, उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली़ उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ग्रामीणों द्वारा पीट-पीट कर हत्या किये जाने का प्रतीत हो रहा है. बस में वैन से धक्का मारा गया है, इसलिए बस में सवार लोगों के घायल होने अथवा मौत की बात समझ के परे है़
क्या है मामला : नगड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की रात आजाद खान व बालकरण महतो के रिश्तेदार अमर और रवि के बीच कुछ बातों को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान बालकरण महतो के परिजनों ने अमजद खान के घर पर धावा बोला. अमजद खान और उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की बात सामने आयी है. इस बीच फायरिंग की भी सूचना मिली. नगड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामला शांत करा कर दोनों पक्षों को वापस भेज दिया. घटना के बाद अमजद खान और उनका परिवार कहीं और चला गया.
बालकरण और उसका ड्राइवर अपनी मारुति वैन (जेएच01बीक्यू-9533) से वापस पिस्का स्टेशन की ओर आ रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक बस (जेएच04बी-4296) ने मारुति वैन में धक्का मारा दिया, जिससे वैन के परखच्चे उड़ गये. बस भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के दौरान बस मारुति के ऊपर चढ़ गयी. वैन के अंदर बैठे बालकरण व ड्राइवर को गैस कटर से दरवाजा काट कर बाहर निकाला गया़ इसी बीच बस का ड्राइवर भागने में सफल रहा, जबकि बस में सवार खलासी अनिल व एक युवक सुखदेव की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के संबंध में बालकरण ने बताया कि मुझे मारने की नीयत से वैन को पीछे से धक्का मारा गया. शुक्र है कि बस के आगे एक बड़ा-सा पत्थर आ गया, नहीं तो हमारी मौत निश्चित थी. इधर, पूरी जानकारी लेने के लिए नगड़ी थाना प्रभारी अमजद खान को बुलाते रहे, लेकिन वह थाना नहीं पहुंचे. पुलिस घटना में शामिल ग्रामीणों के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने में जुट गयी है़