कार्यक्रम का उदघाटन बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अफसर के विजय कुमार, ओड़िशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य के डीजीपी शामिल होंगे. इनके अलावा सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी और एसएसपी के डीजी व केंद्र की प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों के लगभग 75 अधिकारी शामिल होंगे. यह जानकारी मंगलवार की शाम सीआरपीएफ मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सीआरपीएफ के एडीजी सुदीप लखटकिया ने दी. उनके साथ सीआरपीएफ आइजी के अलावा सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी मौजूद थे .
नक्सल समस्या के हर पहलू की जानकारी रखनेवाले विशेषज्ञों को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है. वे अपने ज्ञान एवं अनुभव को साझा कर लोगों को एक बेहतर सोच और एवं दिशा देने में योगदान देंगे. एडीजी ने बताया कि कार्यशाला का समापन 16 दिसंबर को होगा. इसमें गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर भी शामिल होंगे. एडीजी ने बताया कि कार्यशाला में जो विचार आयेंगे, उसके आधार पर नक्सलियों से निबटने और अन्य योजनाओं पर एकीकृत प्लान तैयार किया जायेगा, ताकि राज्य में विकास का कार्य हो सके.