Advertisement
गैस उपभोक्ताओं के 26.75 करोड़ लैप्स
रांची : बार-बार मौका देने के बाद भी गैस एजेंसी और बैंक में आधार नहीं देनेवाले गैस उपभोक्ताओं के गैस सब्सिडी के 26.75 करोड़ रुपये लैप्स हो गये हैं. रांची समेत पूरे झारखंड में ऐसे ग्राहकों की संख्या 5,62,000 है. इसमें इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस के ग्राहक हैं. एक दिसंबर और इसके बाद […]
रांची : बार-बार मौका देने के बाद भी गैस एजेंसी और बैंक में आधार नहीं देनेवाले गैस उपभोक्ताओं के गैस सब्सिडी के 26.75 करोड़ रुपये लैप्स हो गये हैं. रांची समेत पूरे झारखंड में ऐसे ग्राहकों की संख्या 5,62,000 है. इसमें इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस के ग्राहक हैं. एक दिसंबर और इसके बाद से जो भी उपभोक्ता गैस एजेंसी और बैंक में आधार देंगे, उन्हें वर्तमान गैस सिलिंडर का सब्सिडी भेजा जायेगा. पहले का सब्सिडी का पैसा अब नहीं मिलेगा.
कई मौके दिये गये
गैस उपभोक्ताओं को आधार कार्ड जमा करने के लिए कई मौके दिये गये. पेट्रोलियम मंत्रालय के 30 जून 2016 को जारी नोट के मुताबिक एक जुलाई 2016 से सब्सिडी सिर्फ आधार वाले ग्राहकों को ही ट्रांसफर की जायेगी. जबकि बैंक ट्रांसफर कंप्लायंट कस्टमर्स के लिए सब्सिडी को 30 सितंबर 2016 तक रोका जायेगा, जिन्होंने आधार नहीं जमा कराया है. इस बीच आधार जमा करने पर सब्सिडी बैंक खाते में भेज दी जायेगी. इसके बाद फिर यह तिथि बढ़ा कर 30 नवंबर 2016 कर दी गयी थी.
बैंकों में भी फंसा मामला
जिन ग्राहकों की सब्सिडी लैप्स हो गयी है, उनमें 3,15,000 ऐसे लोग हैं, जिन्हाेंने एजेंसी में आधार कार्ड जमा कर दिया और बैंक में किसी कारण से आधार कार्ड लिंक नहीं हो सका है. 1,47,000 ग्राहकों ने एजेंसी और बैंक दोनों जगह आधार कार्ड नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement