21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त, टल रहा पंचायत और निकाय उपचुनाव

शिव बसंत छह जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे, तब से यह पद रिक्त है रांची : झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त होने की वजह से पंचायत व नगर निकायों का उपचुनाव टल रहा है. राज्य की विभिन्न पंचायतों में 1628 और निकायों में 12 पदों के लिए उपचुनाव कराये जाने हैं. पंचायतों […]

शिव बसंत छह जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे, तब से यह पद रिक्त है
रांची : झारखंड में राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त होने की वजह से पंचायत व नगर निकायों का उपचुनाव टल रहा है. राज्य की विभिन्न पंचायतों में 1628 और निकायों में 12 पदों के लिए उपचुनाव कराये जाने हैं. पंचायतों व निकायों में इस वर्ष सितंबर-अक्तूबर में ही उपचुनाव संभावित था, लेकिन राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से उपचुनाव नहीं कराया जा सका है. पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत छह जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे. तब से यह पद रिक्त है.
दरअसल, सरकार राज्य निर्वाचन आयुक्त का नाम तय नहीं कर पा रही है. श्री बसंत की सेवानिवृत्ति के बाद संभावित राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पहले पूर्व मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद और बाद में अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय और के विद्यासागर के नाम पर विचार हुआ था. सत्ता के गलियारों में यह चर्चा भी आम थी कि श्री विद्यासागर और श्री पांडेय में से किसी एक को नौकरी से वीआरएस लेने को कह कर राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया जा सकता है. परंतु, अब तक यह बात अफवाह ही साबित हो रही है. राज्य सरकार की ओर से अब तक राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में किसी का चयन नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें