35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास से हटाया जायेगा अतिक्रमण

रांची : रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास से जल्द ही अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास सड़क के दोनों ओर लगभग 30 दुकानें (ठेले व खोमचे) लगती हैं. समाहरणालय के ब्लॉक ए में नवनिर्मित […]

रांची : रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास से जल्द ही अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास सड़क के दोनों ओर लगभग 30 दुकानें (ठेले व खोमचे) लगती हैं.
समाहरणालय के ब्लॉक ए में नवनिर्मित गेट के पास भी डाभ व फूल की दुकानें लगती हैं. इस वजह से गेट नहीं खुल पा रहा है.
अतिक्रमण अभियान शहर अंचल सीओ डॉ धनंजय कुमार के नेतृत्व में चलाया जायेगा. इस अभियान के लिए अंचल निरीक्षक श्रवण कुमार झा व भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी शामिल किया गया है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया जायेगा.
इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त मनोज कुमार को पत्र भेज कर अतिक्रमित हटाने के लिए पत्र लिखा था. इधर, एडीएम विधि-व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा है कि समाहरणालय के नवनिर्मित गेट की तरफ सड़क हमेशा अतिक्रमित रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें