Advertisement
पहले दिन आइआइएम रांची के प्रतिभागी आगे
रांची : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची का दो दिवसीय स्पोर्ट्स और कल्चरल फेस्ट-रश शनिवार को मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शुरू हुआ. महोत्सव में आइआइएम रांची, कोलकाता, बोधगया, संबलपुर, रिम्स, संत जेवियर काॅलेज, बीआइटी सिंदरी, गोस्सनर काॅलेज, बीआइटी मेसरा समेत कई अन्य संस्थानों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. एक […]
रांची : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) रांची का दो दिवसीय स्पोर्ट्स और कल्चरल फेस्ट-रश शनिवार को मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शुरू हुआ. महोत्सव में आइआइएम रांची, कोलकाता, बोधगया, संबलपुर, रिम्स, संत जेवियर काॅलेज, बीआइटी सिंदरी, गोस्सनर काॅलेज, बीआइटी मेसरा समेत कई अन्य संस्थानों की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
एक हजार से अधिक प्रतिभागी विभिन्न स्पर्द्धाओं में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. पहले दिन फुटबॉल, कैरम, क्रिकेट, चेस, सोलो सिंगिंग, इंस्ट्रूमेंटल, बैंड डिसप्ले और पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. अधिकतर स्पर्द्धाओं में आइआइएम रांची की टीम ने अपने विरोधी टीमों को परास्त कर दूसरे चक्र में जगह बनायी. फुटबॉल के दो मैचों में आइआइएम रांची ने बोधगया की टीम के साथ बराबरी पर रही. वहीं संबलपुर की टीम को पराजित किया.
आदित्य व अभिषेक की जोड़ी ने कैरम मैच जीत कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. विष्णुप्रिया व जतींदर मोदी ने चेस प्रतियोगिता के अपने-अपने मैच जीते. क्रिकेट प्रतियोगिता में रांची ने संलपुर की टीम को 37 रन से पराजित किया. वहीं टेनिस में नितिन, नीरज, अक्षित व रूचिर विजयी रहे. बीआइटी सिंदरी के सुधांशु ने सोलो इंस्ट्रूमेंटल और इसी संस्थान के सत्याम शुभम ने सभी उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया. आइआइएम रांची के क्षितिज शर्मा दोनों विधाओं में दूसरे स्थान पर रहे. वार ऑफ बैंड्स की प्रतियोगिता में बीआइटी सिंदरी, गोस्सनर काॅलेज, संत जेवियर काॅलेज और आइआइएम की टीमों ने अपने बैंड डिसप्ले से सबका मन मोहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement